PM Kisan 17th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान की 17वीं किस्त की सौगात देने वाले हैं. केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के किसानों को सम्मानित करेंगे और सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे काशी के लगभग 267,665 किसान लाभान्वित होंगे.

 

क्या है पीएम किसान योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है जिसके माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. 28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी गई.

पूरी करा लें KYC

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पानी है, तो समय से अपनी ई-केवाईसी (eKYC) पूरी करवाएं और सम्मान निधि का लाभ उठाएं. इसके लिए किसान पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं. किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

PM Kisan ऐप से करें e-KYC

पीएम किसान ऐप के तहत किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

  • गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप में आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें
  • मोबाइन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें
  • फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरा करें

CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी

किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.