PM Awas:  देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच केंद्र सरकार ने घर खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने PM awas yojna (Pmay) की डेडलाइन बढ़ा दी है. इसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है. घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक हो सकती है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं इसके लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कीम के तहत 4 कटेगिरी

सरकार की ओर से इस स्कीम के लिए चार तरह की कैटेगिरी तैयार की गई हैं. इसमें इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) हैं. 

  • 3-6 लाख : EWS और LIG
  • 6-12 लाख : MIG I
  • 12-18 लाख : MIG II

अगर आपको भी योजना के तहत सस्ते घरों का लाभ उठाना है और आप लॉकडाउन के बाद आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये डॉक्युमेंट्स होने जरूरी हैं.

सैलरीड क्लास के लिए- आपको बताते हैं कि सैलरीड क्लास लोगों के पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.

आईडेंटिटी प्रूप-

  • PAN कार्ड का होना जरूरी है.
  • इसके अलावा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर.

एड्रेस प्रूफ-

  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • जीवन बीमा पॉलिसी
  • रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट
  • स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट
  • बैंक पासबुक पर लिखा पता

इनकम प्रूफ-

  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • ITR की रसीद
  • पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप

प्रॉपर्टी प्रूफ-

  • सेल्स डीड
  • सेल/परचेज एग्रीमेंट
  • अगर उपलब्ध हो तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पेमेंट की रसीद

नॉन सैलरीड के लिए- आइए आपको बताते हैं कि नॉन सैलरीड क्लास के पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

आईडेंटिटी प्रूप-

  • PAN कार्ड का होना जरूरी है.
  • इसके अलावा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर.

एड्रेस प्रूफ-

  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल की कॉपी जिसमें टेलिफोन बिल, गैस का बिल, बिजली का बिल हो सकता है. – कमर्शियन नेशनलाइज्ड बैंक से पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • डाकघर में सेविंग अकाउंट पर एड्रेस
  • जीवन बीमा पॉलिसी
  • रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट
  • स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट
  • बैंक पासबुक पर लिखा पता

दुकान, फर्म, कंपनी के मालिक होने की स्थिति में एड्रेस प्रूफ-

  • शॉप एंड एस्टेबलिशमेंट सर्टिफिकेट
  • ट्रेड लाइसेंस सर्टिफिकेट
  • SSI रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • PAN कार्ड
  • सेल्स टैक्स/ VAT सर्टिफिकेट
  • फर्म होने की दशा में पार्टनरशिप डीड्स
  • फैक्ट्रर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • एक्सपोर्ट इंपोर्ट कोड सर्टिफिकेट

नॉन सैलरीड के लिए इनकम प्रूफ-

  • पिछले 2 फाइनेंशियल ईयर का ITR (इनकम टैक्स रिटर्न)
  • बैलेंसशीट और प्रॉफिट व लॉस अकाउंट
  • पिछले 6 महीने की सेविंग अकाउंट स्टेटमेंट और बिजनेस एंटिटी के लिए 6 महीने का करंट अकाउंट स्टेटमेंट

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्रॉपर्टी प्रूफ के लिए-

  • प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स
  • एग्रीमेंट कॉपी
  • अगर उपलब्ध हो तो अलॉटमेंट लेटर या बायर एगी्रमेंट
  • पेमेंट की रसीद