SIP में मिलते हैं ऐसे 7 फीचर्स जो किसी दूसरी स्कीम में शामिल नहीं, निवेश करने से पहले समझ लें काम की बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 07, 2024 12:14 PM IST
SIP आज के समय में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद भी लोगों का इस पर भरोसा बढ़ा है. SIP के जरिए Mutual Funds में इन्वेस्ट किया जाता है. एक्सपर्ट्स SIP के जरिए लॉन्ग टर्म में 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न मानते हैं, जो किसी भी अन्य स्कीम की तुलना में काफी अच्छा है. कई बार इससे भी बेहतर रिटर्न मिल सकता है. अगर आपने भी अब तक अपने पोर्टफोलियो में SIP को शामिल नहीं किया है, तो अब कर लें. यहां जानिए इसके 7 ऐसे फीचर्स जो आपको किसी दूसरी स्कीम में आसानी से नहीं मिलेंगे.
1/7
1. Modest Investment Plan
2/7
2. Consistent Investment Intervals
SIP की किस्त आपको कब जमा करनी है, इसके लिए आपको साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक जैसे तमाम अंतराल का विकल्प दिया जाता है, आप अपने हिसाब से उसे चुन सकते हैं. SIP के नियमित निवेश के पैटर्न के चलते आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है, जो निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाने में मददगार होता है. लंबी अवधि के निवेश में रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का अच्छा फायदा मिलता है. साथ ही ये अनुशासित निवेश की आदत बनवाने में मददगार साबित होता है.
TRENDING NOW
3/7
3. Fixed Investment Amount
4/7
4. Investment Pause Option
5/7
5. Adjustable SIP Intervals
SIP आपको साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक SIP के बीच अपने निवेश अंतराल को बदलने की सुविधा भी देता है. मतलब अगर आपने त्रैमासिक SIP का विकल्प चुना है, और आप कुछ समय बाद इसे मासिक SIP में बदलना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन आपको मिल जाएगा. आप ऑनलाइन अनुरोध के माध्यम से या अपने संबंधित म्यूचुअल फंड प्रदाता को लिखित अनुरोध करके ये बदलाव करवा सकते हैं.
6/7