आज ही खरीदें लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जानिए इनकम बेनेफिट और टैक्स छूट समेत ये 5 फायदे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 28, 2021 02:12 PM IST
आज के दौर में हर किसी के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना और वित्तीय तौर पर जागरुक रहना बेहद जरूरी है. अगर आप आज से ही अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करेंगे तो भविष्य में आपके ज्यादा परेशानी नहीं होगी. हालांकि फाइनेंशिलय प्लानिंग के लिए सबसे पहले जरूरी है लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना. लाइफ इंश्योरेंस (life Insurance) लेने से ज्यादातर लोग कतराते हैं, लोगों के मन में भ्रम है कि जीवन बीमा गलता होता है और ये नहीं कराना चाहिए. एक्सपर्ट्स आपको यही सलाह देते हैं कि जब भी वित्तीय तौर पर निर्भर हो रहे हो, तभी आपको एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (life Insurance Policy) ले लेनी चाहिए. आइए जानते हैं कि आखिर जीवन बीमा करा लेना क्यों जरूरी है...
1/6
क्यों जरूरी है लाइफ इंश्योरेंस?
मोटे तौर पर देखा जाए तो लाइफ इंश्योरेंस इसलिए लिया जाता है कि अगर किसी कारणवश आप अपने परिवार से दूर हो जाते हो तो आपके बिना भी आपके परिवार दी देखभाल होती रहे. यही मुख्य उद्देश्य है किसी भी जीवन बीमा का. लाइफ इंश्योरेंस से आपके और आपके परिवारजनों की रक्षा करे. जीवन बीमा ये सुनिश्चित करता है आपके जाने के बाद आपके परिवार वालों को वित्तीय सहायता मिलती रहे. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल के मुताबिक जानते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस क्या-क्या फायदे हैं?
2/6
1.बीमा की राशि पर नहीं लगता टैक्स
TRENDING NOW
3/6
2. परिवार के लोगों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी
लाइफ इंश्योरेंस लेने के बाद आपके परिवार के जिम्मेदारी भी पॉलिसी की कंपनी पर चली जाती है. मसलन, आपका परिवार, आप और आपकी सैलरी पर निर्भर है, अगर आपके पास लाइफ इंश्योरेंस होगा तो आपके जाने के बाद परिवार के सदस्यों के पास फाइनेंशियल सिक्योरिटी रहेगी. यानी उनके खर्चों के लिए उन्हें पैसा मिलता रहेगा. आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी से आपके बच्चों की पढ़ाई का खर्च निकल जाएगा, जिससे उन्हें एजुकेशन लोन नहीं लेना होगा.
4/6
3. इस निवेश पर रिटर्न का भी फायदा
कुछ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी भी होती हैं, जो आपको वेल्थ क्रिएशन में भी मदद करती है. इसके अलावा कई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बोनस भी देती हैं. लाइफ इंश्योरेंस में लगाया पैसा हमेशा सुरक्षित होता है और रिस्क कवर करता है. लाइफ इंश्योरेंस आपको रिटर्न भी देता है, जो पॉलिसीधारक के मरने या पॉलिसी पूरी होने के बाद दी जाती है.
5/6
4. लोन लेने का विकल्प
6/6