पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाए तो क्या करें? FD तोड़ दें या उस पर Loan ले लें, जानिए किसमें होगा फायदा
Written By: अनुज मौर्या
Tue, Jul 02, 2024 07:00 AM IST
जब भी पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है तो अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि अपनी बचत (Saving) को इस्तेमाल किया जाए. अधिकतर लोग मानते हैं कि लोन (Loan) से दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए उससे बचकर ही रहना चाहिए. अगर आपको भी पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) तोड़ने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए. आइए जानते हैं कब लोन (Loan Against FD) लेना चाहिए और कब एफडी तोड़नी चाहिए.
1/4
एफडी तोड़ने का नुकसान जानें
मान लीजिए आपने 2 साल के लिए एफडी की है, जिस पर आपको 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में मुमकिन है कि बैंक 1 साल की एफडी पर करीब 6.5 फीसदी का ब्याज दे रहा होगा. अब अगर पैसों की जरूरत पड़ने पर आप एफडी तोड़ते हैं तो आपको समय से पहले एफडी तोड़ने पर करीब 1 फीसदी की पेनाल्टी भी चुकानी होगी. ऐसे में आपको उस पर करीब 5.5 फीसदी तक ही ब्याज मिलेगा.
2/4
एफडी पर लोन लेने से होगा फायदा
अगर आप एफडी पर लोन लेते हैं तो यह आपको सामान्य पर्सनल लोन से सस्ता पड़ेगा. अगर आपको 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आपको 8.5-9 फीसदी ब्याज पर एफडी पर लोन मिल जाएगा. इस तरह आपने जो बचत की है, वह सुरक्षित रहेगी और मेच्योरिटी तक जारी रहेगी. यानी आप पर भले ही एक लोन का बोझ आ जाएगा, लेकिन आपके पास बचत भी रहेगी.
TRENDING NOW
3/4
कब एफडी तोड़ने की सोचनी भी नहीं चाहिए?
मान लीजिए कि आपको एफडी के अमाउंट का 20-30 फीसदी पैसा चाहिए, तो आपको एफडी बिल्कुल नहीं तोड़नी चाहिए. वहीं अगर आपकी एफडी को 6 महीने या साल भर से अधिक हो गया है, तब तो उसकी तरफ बिल्कुल ना देखें. अगर आपको एफडी के अमाउंट का 80-90 फीसदी पैसा चाहिए और आपकी एफडी मेच्योर होने वाली है तो भी कोशिश करें कि एफडी ना तोड़ें. ऐसे में कुछ पैसों का इंतजाम कहीं और से कर लें और एफडी पर आपको करीब 80 फीसदी तक का लोन तो मिल ही जाएगा.
4/4