सिर्फ 500 रुपए में बन सकते हैं अमीर, अपनाएं ये 5 छोटे तरीके और बन जाएं मालामाल!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 09, 2021 03:07 PM IST
500 रुपए, अगर सोचेंगे तो बहुत कम लगते हैं. लेकिन, निवेश करेंगे तो यही 500 कल आपको अमीरी की तरफ ले जाएंगे. इन्वेस्टमेंट का प्लान है तो 5 ऐसे ऑप्शन हैं, जहां आपका पैसा न सिर्फ सेफ रहेगा बल्कि बेहतर रिटर्न भी मिलेगा. यह निवेश मंत्र अमीर बनने का एक खास तरीका है. इसके जरिए आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
1/5
म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में कोई भी निवेश कर सकता है. आप 15 साल के लिए इसमें 500 रुपए के मंथली इन्वेस्टमेंट शुरू करें. सालाना 10 फीसदी के ब्याज से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. जरूरतों के अनुसार इसमें निवेश को बढ़ा भी सकते हैं. इसके अलावा 90,000 रुपए के निवेश के लिए आप 1.10 लाख रुपए कमा सकते हैं. इसमें ऑनलाइन भी निवेश कर सकते हैं.
2/5
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प है. PPF में निवेश पर फिलहाल 7.1 फीसदी का सालाना कम्पाउंडिंग ब्याज मिल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह लंबी अवधि का निवेश है. पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किया जा सकता है. पीपएफ खाते में जमा राशि का इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में डिडक्शन क्लेम की जा सकती है. इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री है. पीपीएफ जमा राशि पर वेल्थ टेक्स भी नहीं देना होता है.
TRENDING NOW
3/5
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है. इसमें निवेश किया गया पैसा बिल्कुल सुरक्षित है. इसमें आप 250 रुपए में खाता खुलवा सकते हैं. SSY में ग्राहकों को टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है. आप अपनी बेटी के नाम खाता खुलवा सकते हैं. ब्याज की गणना कंपाउंड आधार पर की होती है, जिससे रिटर्न थोड़ा ज्यादा मिलता है. हर साल मिनिमम 1000 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है.
4/5