अगले महीने से बदल रहे हैं ये 10 नियम, 3 तो सीधे-सीधे जुड़े हैं आपके मोबाइल से, जानिए आप पर कैसे पड़ेगा असर
Written By: अनुज मौर्या
Sat, Jun 29, 2024 11:06 AM IST
जुलाई का महीना तेजी से नजदीक आ रहा है. इस महीने में मोबाइल टैरिफ (Motile Tariff Rate) और बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) समेत करीब 10 ऐसे नियम (10 Rules) हैं, जिनमें बदलाव हो रहा है. अगर आपको इनके बारे में नहीं पता है तो हो सकता है कि आपका कोई जरूरी काम छूट जाए या आप किसी बड़े बदलाव से अनजान रह जाएं. यह काम ऐसे हैं, जिनका आप पर सीधे असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1/10
1- रिलायंस जियो बढ़ाएगा टैरिफ रेट्स
जियो तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है. वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी.
2/10
2- एयरटेल मोबाइल प्लान होंगे महंगे
भारती एयरटेल ने 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की. अनलिमिटेड वॉयस प्लान में कंपनी ने 179 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपये, 455 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी है. पोस्टपेड प्लान के लिए 399 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 449 रुपये का होगा. वहीं, 499 रुपये वाला प्लान अब 549 रुपये का मिलेगा. मौजूदा 599 रुपये वाला प्लान 699 रुपये का और 999 रुपये वाला प्लान अब 1199 रुपये का होगा. बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी.
TRENDING NOW
3/10
3- वोडाफोन आइडिया पर बातचीत करना होगा महंगा
घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल दरों में चार जुलाई से 11-24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है. इससे पहले रिलायंस की जियो और भारती एयरटेल ने भी तीन जुलाई से मोबाइल दर में वृद्धि का फैसला लिया था. कंपनी ने 28 दिनों की मोबाइल सेवा के लिए शुरुआती स्तर का प्लान, न्यूनतम रिचार्ज मूल्य को लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाकर 179 रुपये से 199 रुपये कर दिया है. वोडाफोन आइउिया ने प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले लोकप्रिय 84-दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी है. कंपनी ने अपने वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की कीमत करीब 21 फीसदी बढ़ाकर 2,899 रुपये से 3,499 रुपये कर दी है. कंपनी ने 24 जीबी डाटा सीमा वाले 365 वैधता वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. इसकी कीमत उपयोगकर्ताओं के लिए 1,799 रुपये यथावत है.
4/10
4- मोबाइल नंबर पोर्टिंग के लिए 7 दिन इंतजार
दूरसंचार नियामक ट्राई ने शुक्रवार को कहा कि मोबाइल सिम बदले जाने के मामले में मोबाइल नंबर सात दिन बाद ही ‘पोर्टिंग’ के लिए पात्र माना जाएगा. यह कदम मोबाइल फोन नंबर के जरिये की जाने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है. इससे पहले ‘सिम स्वैप’ करने पर 10 दिनों तक इंतजार करना होता था. लेकिन नियामक ने नवीनतम संशोधन में इस अवधि को घटाकर सात दिन कर दिया है. ट्राई ने कहा कि संशोधित नियमों का मकसद असामाजिक तत्वों द्वारा धोखाधड़ी करने के लिए मोबाइल नंबरों की पोर्टिंग पर अंकुश लगाना है.
5/10
5- चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौता
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि चीन और सर्बिया दोनों ने अपनी-अपनी घरेलू अनुमोदन प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौता 1 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लागू होगा. चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौता लागू होने के बाद, चीन और सर्बिया कदम ब कदम 90% कर वस्तुओं पर पारस्परिक शुल्क समाप्त कर देंगे. उनमें से, 60% से अधिक कर वस्तुओं के टैरिफ समझौते के प्रभावी होने के दिन तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. दोनों पक्षों के अंतिम शून्य टैरिफ सामान के आयात का अनुपात लगभग 95% तक पहुंच जाएगा.
6/10
6- NPS: सौदे वाले दिन ही निपटान की सुविधा
पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने एक जुलाई से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली अंशधारकों के लिए सौदे वाले दिन ही निपटान की अनुमति दे दी है. पीएफआरडीए ने एक बयान में कहा कि किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) अंशदान उसी दिन निवेश किया जाएगा और ग्राहकों को उसी दिन एनएवी (शुद्ध संपत्ति मूल्य) का लाभ मिलेगा. बयान के अनुसार, अब तक, ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त योगदान का निपटान अगले दिन (टी+1) निवेश किया जाता है.
7/10
7- पश्चिम बंगाल में बढ़ जाएंगे काम के घंटे
पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में एक जुलाई से दैनिक कामकाजी घंटों की सीमा 30 मिनट बढ़ाने जा रही है. राज्य के आईटी उद्योग मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने इस निर्णय के साथ सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि सप्ताह में अधिकतम 48 कामकाजी घंटों की सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा. सुप्रियो ने कहा कि अन्य राज्यों से प्रतिस्पर्धा में तालमेल बनाए रखने और पश्चिम बंगाल के आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दैनिक कामकाजी समय सीमा को 8.30 घंटे से बदलकर नौ घंटे करने को हरी झंडी दे दी है.
8/10
8- पेटीएम वॉलेट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ समय पहले ही बड़ा एक्शन लिया गया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा है कि 20 जुलाई 2024 को जीरो बैलेंस वाले इनएक्टिव वॉलेट और ऐसे वॉलेट, जिनमें एक साल या उससे भी अधिक दिनों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. इसे लेकर पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को सूचित भी किया जाने लगा है.
9/10
9- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड नियम
10/10