4 Priorities ध्यान रखकर पहली कमाई के साथ शुरू करें निवेश...फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स आएंगी ही नहीं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 12, 2024 09:05 AM IST
जब इंसान की पहली नौकरी है तो आमतौर पर लोग उन पैसों से सेलिब्रेशन करते हैं, लेकिन समझदारी इसमें है कि आप सेलिब्रेशन के साथ ही पहली सैलरी से ही बचत और निवेश भी शुरू करें. वो निवेश जो हर किसी की जरूरत हैं और प्राथमिकता पर होने जरूरी हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी सैलरी में से 20 से 30 प्रतिशत पैसा बचाना होगा. बाकी रकम से आप बेशक सेलिब्रेशन करें, लेकिन बचत के पैसों को सही जगह पर इन्वेस्ट करें. यहां जानिए वो 4 Priorities जिनको ध्यान में रखकर अगर आपने निवेश शुरू कर दिया तो आपकी जिंदगी में फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स आएंगी ही नहीं और अगर आईं तो आकर कब गुजर जाएंगीं, आप जान ही नहीं पाएंगे.
1/4
इमरजेंसी फंड बनाना शुरू करें
इमरजेंसी फंड को अक्सर लोग इग्नोर करते हैं, लेकिन ये वो काम है जिसे सबसे पहले करना चाहिए क्योंकि कब किसके सामने इमरजेंसी की कंडीशन आ जाए, कुछ पता नहीं. इमरजेंसी फंड आने वाली किसी भी आपात स्थिति जैसे- नौकरी चले जाने, बिजनेस ठप होने या परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने पर काफी काम आता है. अगर इमरजेंसी फंड है तो आपको न ही अपनी किसी पॉलिसी को तुड़वाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी से पैसा मांगने की जरूरत पड़ेगी. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी छह महीने की सैलरी के बराबर पैसे को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए. ये फंड आपके निवेश या बचत का हिस्सा नहीं होना चाहिए. इस फंड को किसी ऐसी जगह रखें, जहां से ये आपको आसानी से उपलब्ध हो सके. आप बैंक में इसकी एफडी बनवाकर भी डाल सकते हैं.
2/4
Health Insurance
हेल्थ इंश्योरेंस भी युवाओं की प्राथमिकता पर होना जरूरी है. ज्यादातर यंग इन्वेस्टर्स मेडिकल इंश्योरेंस लेना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं. लेकिन ये बहुत जरूरी है. सेहत को लेकर जब समस्या आती है तो आपका काफी पैसा खर्च हो जाता है और इससे लोगों को उबरने में समय लग जाता है. इसलिए पहले से ही इन स्थितियों से निपटने की तैयारी रखें. आपके माता-पिता भी अगर बुजुर्ग हैं, तो उन्हें भी इस उम्र पर अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अगर आप इन स्थितियों के लिए खुद को तैयार नहीं करेंगे, तो आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ेगी. इसलिए पहली सैलरी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें. मासिक प्रीमियम के साथ आप आसानी से इसे भर सकते हैं. इंश्योरेंस में जल्दी निवेश करने का एक फायदा ये है कि आपको कम प्रीमियम पर अच्छा कवर मिल सकता है.
TRENDING NOW
3/4
SIP शुरू करें
आपकी सैलरी से जो भी रकम बचत की है, उसे अलग-अलग जगहों पर निवेश करें. निवेश के इन ऑप्शंस में SIP को जरूर शामिल करें. एसआईपी को आज के समय में निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. एसआईपी के जरिए आप लंबे समय में अच्छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं. आप जितनी जल्दी एसआईपी शुरू करेंगे, उतना ज्यादा समय आपको निवेश के लिए मिलेगा और उतना बड़ा फंड आप आसानी से तैयार कर सकते हैं. SIP में निवेश की शुरुआत 500 रुपए से भी कर सकते हैं और समय के साथ इसे बढ़ा सकते हैं.
4/4