SIP से कमाना है जबरदस्त मुनाफा तो गांठ बांध लें ये 5 बातें...जल्द ही बन जाएंगे दौलतमंद
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Oct 17, 2024 09:43 AM IST
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें कोई भी व्यक्ति छोटी सी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकता है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. ये एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इसलिए इसका रिटर्न भी मार्केट बेस्ड ही होता है यानी इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं ली जा सकती. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबे समय में SIP से औसतन 12 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है, जो किसी भी अन्य स्कीम की तुलना में काफी बेहतर है. लेकिन अगर आप इसके जरिए भविष्य के लिए मोटा फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. जान लीजिए वो 5 बातें जो SIP को मुनाफे की मशीन बना सकती हैं.
1/5
जितनी जल्दी शुरुआत, उतना बेहतर मुनाफा
अगर आप एसआईपी से मोटा फंड जोड़ना चाहते हैं, तो इसमें जल्द से जल्द निवेश शुरू करें. युवाओं को तो अपनी पहली सैलरी से ही इसमें निवेश कर देना चाहिए. इस निवेश को लंबे समय तक यानी 20, 25 और 30 सालों तक जारी रखें. इससे आप अपने लिए काफी अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं. एसआईपी के जरिए करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं है.
2/5
अनुशासित निवेश जरूरी
TRENDING NOW
3/5
बाजार देखकर निवेश न करें
एसआईपी मार्केट लिंक्ड स्कीम है, लेकिन फिर भी ये सीधेतौर पर बाजार में पैसा लगाने की तुलना में कम जोखिमभरी मानी जाती है. इसलिए एसआईपी के मामले में बाजार का मूड देखकर निवेश न करें. कुछ लोग बाजार के मंदा पड़ते ही पैसे निकालने लगते हैं, जिससे उनको नुकसान हो सकता है. ध्यान रखें कि एसआईपी में आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. यानी अगर मार्केट गिरावट में है और आपने पैसा निवेश किया तो आपको ज्यादा यूनिट्स अलॉट होंगे और मार्केट में तेजी आने पर अलॉट होने वाले यूनिट्स की संख्या कम होगी. ऐसे में मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है.
4/5
इनकम बढ़ने पर निवेश की रकम बढ़ाएं
5/5