1, 15 या 30 तारीख... महीने का कौन सा दिन है SIP में दांव लगाने के लिए सबसे बढ़िया? कम लोग जानते हैं इसका जवाब
Written By: शुभम् शुक्ला
Sun, Dec 01, 2024 04:50 PM IST
SIP Investment best date: निवेशकों के लिए 1, 15, और 30 तारीखों में SIP शुरू करने के फायदे अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, लंबी अवधि के निवेश में ये अंतर ज्यादा मायने नहीं रखते. लेकिन बाजार के उतार-चढ़ाव से फायदा उठाने के लिए सही दिन का चुनाव फायदेमंद हो सकता है. आइये जानते हैं कि महीने की किस तारीख को SIP करना ज्यादा रिटर्न दिला सकता है या ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.