Investment के मामले में बस पकड़कर रखिए ये Rule, छप्परफाड़ कमाई होगी..पैसों के लिए कभी नहीं होंगे परेशान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 31, 2024 10:12 AM IST
पैसा आपका वो साथी है जो बुरे समय में भी आपका साथ निभाता है. इसलिए आप चाहे कम पैसा कमाएं या ज्यादा पैसा कमाएं, उसमें से बचत की आदत जरूर डालें और बचत की रकम को कहीं पर निवेश करें. बचत-निवेश की ये आदत आपके भविष्य को सिक्योर कर देगी. लेकिन सवाल है कि कितना पैसा बचाया जाए और कहां निवेश किया जाए. इसके लिए एक पॉपुलर फॉर्मूला है जिसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने तैयार किया है. आप बस बचत-निवेश के मामले में इस फॉर्मूले को पकड़कर रखिए, फिर देखिए कैसे आपकी छप्परफाड़ कमाई होती है.
1/4
ये फॉर्मूला करेगा मैजिक
2/4
समझिए 50-30-20 का फॉर्मूला
इस फॉर्मूले के मुताबिक आप जितने रुपए भी कमाते हैं, उसमें से करीब 50 फीसदी हिस्सा आपको घर के जरूरी खर्चों जैसे राशन, कपड़े, मकान का किराया आदि जो भी जरूरी खर्च हैं, उन पर खर्च करना चाहिए. 30% आप अपने शौक को पूरा करने में कर सकते हैं, जैसे आप परिवार के साथ मूवी देखना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं, शॉपिंग करना चाहते हैं या कोई भी काम जो बहुत जरूरी नहीं, बस आप शौक के लिए करना चाहते हैं. अगर आपके घरेलू खर्च में फंड कम पड़ रहा है तो भी आप इन 30% रकम में से मैनेज कर सकते हैं. इस तरह 80% आप अपने खर्च और शौक पूरे करने के लिए रखिए. अब बचा 20% हिस्सा, इसे हर हाल में बचाएं. यही 20 फीसदी बचाकर आपको निवेश करना है.
TRENDING NOW
3/4
उदाहरण से समझें
मान लीजिए कि आप हर महीने 60000 रुपए कमाते हैं. ऐसे में 50-30-20 के रूल के हिसाब से अपनी सैलरी को बांट लीजिए. 60 हजार का 50 प्रतिशत 30,000 हुआ जो घर के जरूरी खर्चों में निकल जाएगा. 30 प्रतिशत 18,000 हुआ, जिनसे आप अपने शौक पूरे कर सकते हैं और 20 प्रतिशत 12,000 हुए जिसे आपको हर हाल में बचाना है. इस तरह आपके पास 30,000+18,000 = 48,000 रुपए हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से कहीं भी खर्च कर सकते हैं, लेकिन 12,000 रुपए आपको हर हाल में हर महीने बचाने हैं.
4/4