Rules Changing from 1st July: बढ़ने वाला है खर्च! होंगे जेब से जुड़े 5 बड़े बदलाव- चेक करें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 22, 2022 06:28 PM IST
Rules Changing from 1st July: हर महीने आपकी जेब से जुड़े बदलाव किए जाते हैं. इनमें आपके पैन-आधार को लिंक, डीमैट अकाउंट की KYC, LPG Cylinder के दाम से लेकर कई बदलाव होने जा रहे हैं. जुलाई का महीना शुरु होने वाला है, ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि किन चीज़ों में आपको बदलाव देखने को मिलने वाला है.
1/5
एलपीजी गैस सिलेंडर
2/5
आधार-पैन लिंक
अगर आपने अभी तक अपने आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN Linking) को लिंक नहीं कराया है, तो जल्द करा लें. क्योंकि 30 जून से पहले-पहले आपको लिंक कराने के लिए केवल 500 रुपए देने होंगे. अगर आप नहीं कराते हैं, तो आपको 1 जुलाई के बाद 1,000 रुपए देने होंगे. क्योंकि CBDT यानी केंद्रीय प्र त्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च, 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अब पैन-आधार को लिंक करने पर फीस देनी होगी.
TRENDING NOW
3/5
डीमैट अकाउंट की केवाईसी
4/5