Mutual Fund पर रामायण के 'राम' को भी है भरोसा, जानिए आखिर क्या हैं इसके फायदे
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Apr 04, 2024 01:44 PM IST
रामानंद सागर की रामायण में 'भगवान राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से टिकट दिया है. अरुण गोविल के चुनावी हलफनामे के अनुसार वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में रियल स्टेट से लेकर म्यूचुअल फंड तक काफी कुछ शामिल है.
1/6
शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश
अरुण गोविल ने अपने हलफनामे में पुणे स्थित प्लॉट, मुंबई स्थित ऑफिस और बैंक बैलेंस से लेकर मर्सिडीज कार तक के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड में भी निवेश की जानकारी दी है. अरुण गोविल ने शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपए और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपए का निवेश किया है. इससे ये पता चलता है कि रामायण के 'राम' भी शेयर मार्केट की ताकत को अच्छे से समझते हैं और स्टॉक के साथ म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं.
2/6
छोटी रकम से निवेश कर सकते हैं शुरू
म्यूचुअल फंड का पहला फायदा तो ये है कि आप बहुत छोटी रकम यानी 100 और 500 रुपए से भी इसमें इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. ऐसी तमाम म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स हैं जिनमें सिर्फ 100 रुपए महीने की SIP से निवेश किया जा सकता है. SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड स्कीम्स में नियमित निवेश का एक तरीका है. इसमें साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, सालाना निवेश ऑप्शन मिलता है.
TRENDING NOW
3/6
कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा
सीधेतौर पर शेयर में निवेश करने की तुलना में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना कम जोखिमभरा होता है. SIP के जरिए निवेश में एक फायदा है कि यह रुपी कॉस्ट एवरेजिंग पर काम करता है. यानी अगर मार्केट गिरावट में है और आपने पैसा निवेश किया तो आपको ज्यादा यूनिट्स अलॉट होंगे और मार्केट में तेजी आने पर अलॉट होने वाले यूनिट्स की संख्या कम होगी. मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है.
4/6
कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा
5/6
कई तरह के ऑप्शन
म्यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप किसी भी एसेट क्लास में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड खरीदने का प्लान है तो आपको गोल्ड फंड का ऑप्शन मिलेगा. इसी तरह, फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए डेट फंड, रियल एस्टेट के लिए इंफ्रा फंड जैसे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. इसके अलावा म्यूचुअल फंड में आप SIP के अलावा Lumpsum एकमुश्त अमाउंट भी निवेश कर सकते हैं.
6/6