₹1,00,000 पोस्ट ऑफिस FD में लगाएं तो 1, 2, 3, और 5 साल पर कितना मिलेगा रिटर्न? कैलकुलेशन से समझें
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Apr 20, 2024 10:42 AM IST
Post Office Term Deposit: अगर आप सुरक्षित निवेश में यकीन रखते हैं और एफडी को पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो आपको एक बार पोस्ट ऑफिस एफडी के विकल्प को भी जरूर देख लेना चाहिए. पोस्ट ऑफिस एफडी 1,2,3 और 5 साल के लिए चलाई जाती है. इसमें काफी अच्छा-खासा ब्याज मिलता है. जानिए अगर आप ₹1,00,000 पोस्ट ऑफिस FD में जमा करते हैं तो 1, 2, 3, और 5 साल में आपका पैसा कितना होकर वापस मिलेगा.
1/5
कितने साल की एफडी पर कितना ब्याज
2/5
5 साल की एफडी पर ब्याज
5 साल की एफडी करने पर आपको अच्छी ब्याज दर तो मिलती ही है, साथ ही आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. इसलिए 5 साल की एफडी को टैक्स फ्री एफडी कहा जाता है. इसमें आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से 5 सालों में कुल 44,995 रुपए मिलेंगे. इस तरह 5 साल बाद आपको मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर कुल 1,44,995 रुपए मिलेंगे.
TRENDING NOW
3/5
3 साल की एफडी पर कितना पैसा बढ़कर मिलेगा
4/5