PAN कार्ड में एड्रेस अब भी है पुराना! नहीं किया है अपडेट तो ऑनलाइन ऑप्शन है न, आधार बेस्ड e-KYC से झट से होगा काम
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Aug 30, 2022 05:30 PM IST
PAN CARD Address change: कई बार किसी वजह से घर बदलना होता है या शहर. इस वजह से घर का पता भी बदल जाता है. जानकारों का कहना है कि किसी भी डॉक्यूमेंट में करेंट एड्रेस जरूर अपडेटेड रहना चाहिए. अगर आपके पैन कार्ड (PAN CARD) में जो एड्रेस पहले था, अब आप वहां नहीं रह रहे हैं तो आपको नए एड्रेस (PAN CARD Address) को अपडेट करा लेना चाहिए. यह ऑनलाइन भी आसानी से किया जा सकता है. आधार बेस्ड ई-केवाईसी (Aadhaar e-kyc) के जरिये भी एड्रेस अपडेट करने की सुविधा मौजूद है. आप इसे घर बैठे-बैठे खुद कुछ आसान प्रक्रियाओं को अपनाकर अपडेट कर सकते हैं. आइए, यहां हम पूरे प्रोसेस को समझने की कोशिश करते हैं.
1/5
स्टेप -1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करें
2/5
स्टेप -2 :यहां अपनी डिटेल डालें
क्लिक करने पर आप नए पेज पर रिडायरेक्ट किए जाएंगे, जहां आपको एक नया पेज नीचे की फोटो की तरह दिखेगा. इसमें पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरने हैं. इसके बाद Address Update Source में Aadhar Base e-KYC address Update को सलेक्ट करना है. फिर नीचे दिए कैप्चा को बॉक्स में भरना है और डिक्लेयरेशन को टिक कर Submit बटन दबाना है.
TRENDING NOW
3/5
स्टेप -3 डिटेल्स वेरिफाई करनी होगी
सबमिट बटन दबाने पर आप एक नए पेज पर होंगे जहां आपको अपनी डिटेल्स वेरिफाई करनी होगी. फिर कैप्चा भरना होता है और डिक्लेयरेशन को टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके आधार नंबर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. इसे मांग रहे बॉक्स में डालना है. फिर डिक्लेयरेशन को टिक कर सबमिट करना है.
4/5
स्टेप -4 : आधार कार्ड में जो एड्रेस है, वह शो हो रहा होगा
5/5