New Rules from Today, August 2023: ITR फाइलिंग पर जुर्माने से लेकर SBI FD तक... आज से क्या-क्या बदलेगा?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 01, 2023 08:27 AM IST
New Rules from Today, August 2023: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. नए महीने के साथ आज कुछ नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर होगा. फाइनेंशियल, बैंकिंग और घरेलू खर्चों को देखते हुए ऐसी कई चीजें हैं जो आज से बदलेंगी, इनमें LPG Cylinder Price से लेकर Belated ITR Filing से लेकर SBI सहित कुछ अन्य बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) योजना भी है.
1/8
लेट ITR Filing पर पेनाल्टी
इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन 31 जुलाई गुजर चुकी है. अब आपको पेनाल्टी के साथ आईटीआर फाइलिंग करनी होगी. जिन टैक्सपेयर्स ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है, उनको अब Belated ITR भरना होगा. लेट फाइलिंग पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगता है. वहीं, जिन टैक्सपेयर्स की इनकम 5 लाख से कम है, उन्हें लेट फाइलिंग पर 1,000 रुपये का जुर्माना देना होता है.
2/8
एलपीजी की कीमतों में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख के साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं. आज 1 अगस्त को कॉमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतें घट गई हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने राहत देते हुए 10 किलो ग्राम के सिलिंडर के प्राइस को 100 रुपए तक घटा दिया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं है.
TRENDING NOW
3/8
3. 5 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए बदलाव
4/8
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
5/8
एसबीआई की एफडी अमृत कलश स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पॉपुलर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में निवेश करने का मौका 15 अगस्त तक मिलेगा. ये स्कीम काफी पसंद की जाती है, जिसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. 400 दिनों के टेन्योर वाली इस एफडी स्कीम में निवेश करने वाले रेगुलर कस्टमर को 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है, स्कीम के तहत निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज दिया जाता है.
6/8
आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव एफडी
7/8
आईडीबीआई बैंक 444 डेज़ एफडी
8/8