Mutual Fund: देखते-देखते बन जाता है करोड़ रुपये का फंड, जान लीजिए 5 बड़े फायदे
Mutual Fund 5 key Benefits: म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में जारी उठापटक के बीच म्यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी स्कीम्स में निवेश बना हुआ है. फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स का इनफ्लो 25 फीसदी बढ़ा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 15,685 करोड़ का निवेश आया. जोकि मई 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. लगातार 24वें महीने इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर इनफ्लो रहा है. यह एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें निवेशक अपनी सुविधा के मुताबिक निवेश कर सकते हैं. इसमें एकमुश्त या हर महीने सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश का विकल्प मिलता है. म्यूचुअल फंड के कई ऐसे फायदे हैं, जो दूसरे निवेश ऑप्शन में नहीं मिलते हैं. आइए जानते हैं 5 अहम फायदे ...