Mother's Day 2023: अपनी मम्मी से सीखें पर्सनल फाइनेंस के ये 4 टिप्स, नहीं होगी पैसों की कमी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 12, 2023 05:29 PM IST
Mother's Day 2023: घर के खर्चों का बजट बनाना हो, मुश्किल हालातों में भी किसी भी तरह सारी परेशानियां हल कर लेना हो, या फिर पैसों-रुपयों से दूसरे मामलों में कोई पेंच हल करना हो, हमारी मम्मियों के पास इन प्रॉब्लम्स से डील करने के लिए अलग ही सुपरपावर होती है. घर के खर्चे चलाने के लिए बजटिंग करनी हो या फिर भविष्य की जरूरतों के लिए बचत करनी हो, आपको इसके लिए एक मां की डेली लाइफ से सबक मिल जाएंगे.
1/6
मां के पास हैं मनी मैनेजमेंट के मोती
ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म Vantage के चीफ स्ट्रेटेजी एंड ट्रेडिंग ऑफिसर Marc Despallieres ने कहा कि हमारे घरों में मांओं की फाइनेंशियल अंडरस्टैंडिंग अंडररेटेड होती है, लेकिन पर्सनल फाइनेंस पर उनकी समझ बहुत ही मायने रखती है. पर्सनल फाइनेंस की ABCD समझने के लिए उनके पास बहुत ही वैल्युएबल गाइड होती है, जो हमें जरूर सीखनी चाहिए और इस मदर्स डे पर इससे बेहतर क्या हो सकता है कि हम उनकी सीख अपने जीवन में उतारें.
2/6
बजटिंग की सीढ़ियां
बजटिंग मनी मैनेजमेंट और पर्सनल फाइनेंस की पहली सीढ़ी है. चाहे हम कितना भी पैसा कमा रहे हों, या फिर चाहे न ही कमा रहे हों, हमारे पास जो इनकम या फिर पॉकेटमनी के सोर्स हैं, उनका सबसे बेहतर इस्तेमाल बजटिंग से ही हो सकता है. बजट बनाकर और उसको फॉलो करके आप अपने खर्चों को तो मैनेज कर ही सकते हैं. अपने फ्यूचर गोल के लिए पैसे भी बचा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
इमरजेंसी में तिनके का सहारा
4/6
भविष्य की तैयारी
5/6
पैसे बचाने में माहिर
6/6