पैसों के मामले में समझ लिए ये 5 मंत्र तो छोटी सी सैलरी से भी भर जाएगा बैंक अकाउंट…GenZ नोट कर लें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jul 26, 2024 04:17 PM IST
लाइफ में कई बार लोग अच्छा खासा पैसा कमाकर भी रकम नहीं जोड़ पाते, तो वहीं कुछ लोग छोटी सी सैलरी से भी बैंक अकाउंट भर लेते हैं. ये फर्क फाइनेंशियल प्लानिंग के कारण होता है. पैसों के मामले में कुछ फैसले आपकी किस्मत में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. यहां जानिए ऐसे 5 मंत्र जो GenZ को खासतौर पर समझ लेने चाहिए, ताकि जिंदगी में पैसों को लेकर कोई टेंशन न रहे.
1/5
सेविंग्स
2/5
निवेश
आप जो भी कमाते हैं, उसे सिर्फ निवेश के जरिए ही बढ़ाया जा सकता है. आज के समय में ऐसे तमाम प्लांस हैं, जो आपके निवेश को पूंजी में भी बदल सकते हैं. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 प्रतिशत हर हाल में निवेश करना चाहिए. अगर आप भी हर महीने अपनी कमाई का 20 फीसदी निवेश करते हैं, तो आने वाले समय में करोड़पति भी बन सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
नौकरी
4/5