RD: बड़े काम का है यह अकाउंट, जरूरत पर मिलेगा सस्ता और आसान लोन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 24, 2021 02:10 PM IST
Loan against Post Office RD: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) रेगुलर छोटी बचत का एक सेफ और आसान तरीका है. किसी भी डाक घर की ब्रांच में आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको एकमुश्त बड़ा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है. हर महीने एक निश्चित अमाउंटर तय तारीख को डिपॉजिट करानी होती है. पोस्ट ऑफिस की RD पर अभी 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. बैंकों में भी रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. RD अकांउट के साथ एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको जरूरत पर आसान और सस्ता लोन मिल जाएगा. आइए इसकी डिटेल जानते हैं...
1/6
Post Office RD: कब ले सकेंगे लोन
2/6
Post Office RD: कितना मिल सकता है लोन
TRENDING NOW
3/6
Post Office RD: कितना लगेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की RD पर लोन लेने पर ब्याज दर बैंकों के पर्सनल लोन के मुकाबले कम रहती है. नियमों के मुताबिक, RD अकांउट पर लोन की ब्याज आरडी अकाउंट में डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा (RD अकाउंट का ब्याज+2%) रहती है. अभी डाकघर की आरडी पर सालाना ब्याज दर 5.8 फीसदी है, यानी अगर लोन लिया तो लोन की ब्याज दर 7.8 फीसदी रहेगी.
4/6
मैच्योरिटी के पहले लोन न चुकाने पर नुकसान
पोस्ट ऑफिस के नियमों के मुताबिक, RD पर लोन के मामले में ब्याज की कैलकुलेशन लोन अमाउंट दिए जाने की तारीख से लेकर लोन वापसी की तारीख तक की जाएगी. आरडी का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक लोन नहीं चुकाया जाता है, तो आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू से लोन और ब्याज काट लिया जाएगा.
5/6
Post Office RD: 100 में खुल जाएगा अकाउंट
6/6