LIC के इस पॉपुलर प्लान में करें निवेश, हर महीने 1400 रुपए जमा करने पर 25 लाख का फायदा और बहुत कुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 01, 2021 03:41 PM IST
LIC Jeevan Anand Policy: अगर आप एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां मैच्योरिटी का भी लाभ मिले और मौत पर नॉमिनी को भी लाभ मिले, तो जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए बेहतर हो सकती है. इस पॉलिसी में प्रीमियम टर्म और पॉलिसी टर्म एक समान है. इसका मतलब यह हुआ कि जितने सालों के लिए पॉलिसी होगी, उतने ही सालों के लिए प्रीमियम भरा जाएगा. अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप इस पॉलिसी को खरीद सकते है. यहां जानिए कि इस पॉलिसी के और क्या फायदे हैं...
1/5
दो तरह का बोनस मिलता है
इस पॉलिसी में आपको दो तरह का बोनस मिलता है. पॉलिसी जितनी पुरानी होगी, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का लाभ भी उतना ही ज्यादा मिलेगा. इसके अलावा एडिशनल बोनस का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का 15 सालों का होना जरूरी है. वहीं अगर पॉलिसी के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का 125 फीसदी डेथ बेनेफिट मिलेगा. अगर पॉलिसी धारक की मौत टर्म के बाद होती है तो सम अश्योर्ड के बराबर पैसा नॉमिनी को मिलेगा. (PTI)
2/5
मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए
TRENDING NOW
3/5
मैच्योरिटी पर मिलता है ये फायदा
4/5
मैच्योरिटी का कैलकुलेशन
एलआईसी प्रीमियम कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपने 35 साल की उम्र में 5 लाख का सम अश्योर्ड खरीदा है और पॉलिसी टर्म 35 सालों का है तो आपका सालाना प्रीमियम 16300 रुपए होगा. छमाही प्रीमियम 8200 रुपए, तिमाही प्रीमियम 4200 रुपए और मासिक प्रीमियम 1400 रुपए होगा. 35 सालों में कुल जमा 5.70 लाख रुपए होगा. मौजूदा बोनस के आधार पर आपको मैच्योरिटी पर कुल 25 लाख रुपए मिलेंगे. इसमें बेसिक सम अश्योर्ड 5 लाख, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का 8.60 लाख रुपए, 11.50 रुपए का फाइनल एडिशनल बोनस मिलेगा. (Pixabay)
5/5