Income Tax: जानिए क्या होती है टैक्स फ्री इनकम, हर किसी को नहीं मिलती, पूरी करनी होती हैं कुछ शर्तें!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 17, 2024 06:49 PM IST
टैक्स फ्री इनकम, ये सुनना भर ही एक नौकरीपेशा की आंखों में चमक लाने के लिए काफी है. नौकरी करना वाले अधिकतर लोग भारी-भरकम टैक्स से ही तो परेशान होते हैं. जरा सोचिए, अगर ऐसे में आपको ऐसी इनकम मिले, जिस पर कोई टैक्स ना लगे तो कैसा रहेगा? आइए जानते हैं कौन-कौन सी होती हैं टैक्स फ्री इनकम, किसे मिलती है और किन शर्तों के पूरा करना होता है.
1/5
हाउस रेंट अलाउंस
2/5
फूड कूपन या एंटरटेनमेंट अलाउंस
यह आपकी सीटीसी का वह हिस्सा होता है, जो आपको रीइंबर्समेंट की तरह मिलता है. अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन में अलग-अलग पॉलिसी होती है. ऐसे में अगर आपकी कंपनी की पॉलिसी में यह प्रावधान होगा, तभी आपको इसका फायदा मिलेगा. इसे पाने के लिए आपको हर महीने कंपनी की तरफ से दी जाने वाली राशि के ओरिजनल फूड बिल कंपनी को देने होते हैं.
TRENDING NOW
3/5
कन्वेंस अलाउंस
4/5
यूनिफॉर्म और बुक अलाउंस
5/5