IPPB: 1 अगस्त से इस बैंक के बदल रहे हैं बैंकिंग चार्जेज, चेक कर लें नफा-नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 14, 2021 12:43 PM IST
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) 1 अगस्त से अपने कुछ बैंकिंग चार्जेज बदलने जा रहा है. अगर आपने भी इस बैंक में अकाउंट खुलवा रखा है, तो नए चार्जेज के बारे में जान लें. दरअसल, IPPB ने डोरस्टेप बैकिंग के लिए चार्ज लेने का फैसला किया है. अभी तक इस सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता था. 1 अगस्त से प्रत्येक कस्टमर को IPPB डोरस्टेप बैंकिंग चार्जेज (IPPB Doorstep banking charges) के लिए 20 रुपये (+ GST) प्रति सर्विस के लिए देने होंगे.
1/5
IPPB: किन सर्विसेज के लिए चार्ज
IPPB की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कस्टमर को पैसे भेजने, DoP प्रोडक्ट्स, मोबाइल पेमेंट्स (प्रीपेड को छोड़कर ) के लिए 20 प्लस जीएसटी प्रति सर्विस एक अगस्त से देना होगा. हालांकि, पास बुक, बैलेंस चेक करने और पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी, नॉमिनी अपडेट, पैन अपडेट, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी अपडेट के लिए फिलहाल कोई चार्ज नहीं देना है. इसके अलावा, डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस में कैश ट्रांजैक्शन (नकद निकालने या जमा करने) पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 के साथ-साथ जीएसटी देना होगा.
2/5
सेविंग्स अकाउंट पर भी घटा ब्याज
IPPB ने अपने रेग्युलेर सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कटौती की है. अब बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के जमा पर 2.5 फीसदी ब्याज दे रहा है, जोकि पहले 2.75 फीसदी था. वहीं 1 लाख से ज्यादा और 2 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर भी 2.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. ये नई ब्याज दरें 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई हैं.
TRENDING NOW
3/5
IPPB की डिपॉजिट लिमिट
4/5