Income Tax स्लैब में नहीं आते तो भी जरूर भरें ITR, फ्यूचर में मिलेंगे इसके कई फायदे...मुश्किल काम भी फटाफट होंगे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 15, 2024 12:40 PM IST
Income Tax Returns: ऐसे तमाम लोग हैं जो टैक्स स्लैब में न आने के कारण इनकम टैक्स फाइल नहीं करते हैं. लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप टैक्स दायरे में नहीं आते हैं, तो भी आपको इनकम टैक्स फाइल जरूर करना चाहिए. फ्यूचर में आपको इसके कई फायदे मिलते हैं और आपके तमाम मुश्किल काम भी आसानी से बन जाते हैं. यहां जानिए ऐसे 5 बड़े फायदे.
1/5
आसानी से मिलता लोन
आज के समय में मकान, जमीन, कार या किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादातर लोग लोन लेते हैं. लोन के समय आपसे आपकी इनकम का सबूत मांगा जाता है. ऐसे में नौकरीपेशा लोग तो फिर भी कंपनी की सैलरी स्लिप दिखा सकते हैं, लेकिन जो नौकरी नहीं करते, वो आमदनी का प्रमाण कैसे देंगे? ऐसे में पिछले 2 या 3 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी उनके काम आती है और इससे लोन मिलना आसान हो जाता है. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) किसी भी व्यक्ति की आय का पुख्ता प्रमाण होता है.
2/5
वीजा के लिए जरूरी है ITR
जब आप किसी दूसरे देश की यात्रा करने जाते हैं तो आपको वीजा बनवाने की जरूरत होती है. कई देशों की वीजा अथॉरिटीज, वीजा जारी करने की प्रक्रिया में इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी मांगते हैं. ITR के जरिए ये चेक किया जाता है कि जो व्यक्ति उनके देश में आ रहा है या आना चाहता है उसका फाइनेंशियल स्टेटस क्या है. जो लोग खुद नहीं कमाते हैं, उनके माता-पिता या अभिभावक के आईटीआर की कॉपी दी जा सकती है.
TRENDING NOW
3/5
बड़ी रकम की बीमा पॉलिसी के लिए
जब आप 50 लाख या 1 करोड़ रुपए या फिर इससे ज्यादा रकम की कोई भी बीमा पॉलिसी को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए आईटीआर रसीद दिखाने की जरूरत पड़ती है. एलआईसी में तो खासतौर पर 50 लाख या इससे अधिक की टर्म पॉलिसी लेने पर आपसे आईटीआर दस्तावेज मांगे जाएंगे. इससे ये तय होता है कि आप इतनी बड़ी रकम का बीमा करवाने के योग्य हैं या नहीं.
4/5