इस PSU Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, बैंक बंद कर रहा है खाते, आपका भी हैं अकाउंट हो जाएं अलर्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 07, 2024 11:23 AM IST
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को जरूरी सूचना दी है. पीएसयू बैंक ने कहा कि उसने डॉरमेंट/ निष्क्रिय खातों को बंद करने का फैसला लिया है, ताकि इन खातों का दुरुपयोग न हो. PSU Bank ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अगर आपक इस बैंक में खाता है तो आप नोटिस के एक महीने के अंदर अपने खाते को बंद होने से बचा सकते हैं.
1/4
ऐसे खाते हो जाएंगे बंद
PNB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर ट्वीट कर कहा, बैंक ने नोटिस किया है कि कई खातों में पिछले 3 वर्षों से ग्राहक द्वारा कोई परिचालन नहीं किया किया जा रहा है और इन खातों में कोई बैलेंस नहीं है. इन खातों का दुरुपयोग न हो, इसीलिए बैंक के इसमें निहित जोखिम को रोकने के लिए ऐसे खातों को बंद करने का निर्णय लिया है.
2/4
खाता चालू रखने के लिए कराएं KYC
बैंक ने कहा, ऐसे सभी खाताधारकों को, जिन्होंने 30 अप्रैल 2024 तक 3 वर्ष से अधिक समय से अपने खाते का परिचालन नहीं किया है और जिनके खाते में जीरो बैलेंस या कोई बैलेंस नहीं है, नोटिस दिया जाता है कि ऐसे सभी खाते इस सूचना के प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर दिए जाएगा अगर ग्राहक द्वारा उन्हें संबंधित शाखा में केवाईसी (KYC) दस्तावेत जमा करके सक्रिय न करा दिया जाएगा.
TRENDING NOW
3/4
ये खाते नहीं होंगे बंद
पीएसयू बैंक ने कहा, कृपया ध्यान दें कि डीमैट खातों (Demat Accounts) से जुड़े खाते, सक्रिय स्थायी अनुदेश वाले लॉकर, 25 वर्ष से कम आयु के ग्राहक वाले छात्र खाते, नाबालिगों के खाते, विशिष्ट उद्देश्यों जैसे PMJJBY/PMSBY/SSY/API, डीबीटी के लिए खोले गए खाते और न्यायालय, आयकर विभाग या किसी अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश द्वारा फ्रीज किए गए खाते इस प्रक्रिया के तहत बंद नहीं किए जाएंगे.
4/4