कर्मचारी पेंशन स्कीम का आप भी लेते हैं फायदा! कहीं ये जरूरी काम अबतक पेंडिंग तो नहीं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 01, 2020 04:45 PM IST
अगर आप कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत फायदा लेते हैं तो आपके लिए ईपीएफओ (EPFO) ने खास सलाह जारी की है. ईपीएफओ ने ऐसे पेंशनहोल्डर्स को सलाह दी है कि आप अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (Digital life certificate) समय पर जरूर जमा करा दें. इससे आपको पेंशन पाने में कोई रुकावट नहीं आएगी. नियम के मुताबिक, पेंशनहोल्डर्स को हर साल एक डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना होता है. ऐसे लोगों के लिए यह एक बेहद जरूरी काम है. (रॉयटर्स)
1/5
कहां करा सकते हैं जमा
ईपीएफओ के मुताबिक, कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत फायदा लेने वाला कोई भी पेंशनहोल्डर्स डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र एक ईपीएफओ ऑफिस, पेंशन डिस्ट्रीब्य़ूशन बैंक, उमंग ऐप या कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करा सकते हैं. इसे सरकारी पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in के जरिये भी जमा कर सकते हैं. ध्यान रहे, Digital life certificate जमा कराने के बाद ईपीएफओ ऑफिस में कोई भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है. (पीटीआई)
2/5
जमा कराने में इनकी होगी जरूरत
TRENDING NOW
3/5
कितनी होती है वैलिडिटी
4/5