EPFO के तगड़े ब्याज को करना है अच्छे से वसूल? बस कर लीजिए ये काम, रिटायरमेंट तक तैयार कर लेंगे मोटा पैसा
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Dec 19, 2024 08:20 AM IST
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूशन करते होंगे. हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 12 फीसदी अमाउंट कटकर पीएफ अकाउंट में जाता है. इतना ही योगदान कंपनी की ओर से भी किया जाता है. ईपीएफ पर मौजूदा समय में 8.25% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ये ब्याज तमाम सरकारी स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज से बेहतर है. ऐसे में लंबे समय तक ईपीएफ में कॉन्ट्रीब्यूट करके अच्छा खासा पैसा जमा किया जा सकता है. लेकिन अगर आप EPF पर मिलने वाले तगड़े ब्याज को अच्छे से वसूल करना चाहते हैं, तो आपको एक काम करना होगा. यहां जानिए इस बारे में.
1/6
जानिए आपको क्या करना होगा
नियम के मुताबिक अगर आप EPF में अपने कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ाना चाहें तो आप सीधेतौर पर ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन आप वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (Voluntary Provident Fund - VPF) के जरिए आप ईपीएफ में भी अपने योगदान को बढ़ा सकते हैं और अपने निवेश पर उसी ब्याज (8.25%) का फायदा उठा सकते हैं, जो आपको ईपीएफ पर मिलता है.
2/6
VPF में कितना पैसा कर सकते हैं जमा
TRENDING NOW
3/6
कैसे शुरू करें निवेश
अगर आप भी वीपीएफ में निवेश करने में रुचि रखते हैं तो आपको अपनी कंपनी के HR से मिलकर उसे ये बताना होगा कि आप पीएफ में अपने निवेश को बढ़ाना चाहते हैं. HR की मदद से आप अपना वीपीएफ अकाउंट भी ईपीएफ के साथ-साथ खोल सकते हैं. आपको अपनी सैलरी का कितना योगदान बढ़ाना है, इसके बारे में आपको एक फॉर्म भरकर HR को देना होगा. इसके बाद EPF Account के साथ आपके VPF अकाउंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप वीपीएफ में अपनी Salary से पैसा कटवाना चालू कर सकते हैं.
4/6
कम से कम 5 साल रकम जमा करना जरूरी
5/6
रकम निकासी के क्या हैं नियम
वीपीएफ की रकम पर मिलने वाला ब्याज और फायदे सबकुछ ईपीएफ की तरह ही हैं, वैसे ही रकम निकासी के नियम भी EPF जैसे ही हैं. वीपीएफ फंड की पूरी रकम की निकासी आप रिटायरमेंट के बाद ही कर सकते हैं. 5 साल बाद जब इसका लॉक इन पीरियड खत्म होता है, तब आप इससे आंशिक धनराशि निकाल सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन क्लेम किया जा सकता है.
6/6