कैसे आपकी रकम को दोगुना, तीन गुना और चार गुना बना देती है SIP? निवेश से पहले समझें जरूरी बातें
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Apr 12, 2024 12:29 PM IST
निवेश के मामले में इन दिनों SIP (Systematic Investment Plan) लोगों की पहली पसंद बन गई है. SIP के जरिए कोई भी निवेशक हर महीने एक निश्चित रकम को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता है. वैसे तो ये मार्केट से लिंक्ड है और जोखिम के अधीन है, लेकिन फिर भी ज्यादातर एक्सपर्ट्स वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से एसआईपी को निवेश का बेहतर ऑप्शन मानते हैं क्योंकि लॉन्ग टर्म में इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी बताया जाता है, जो कि किसी अन्य स्कीम की तुलना में काफी अच्छा है. हालांकि तमाम लोगों के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर SIP के जरिए इतना बड़ा फायदा कैसे होता है? यहां जानिए इसके बारे में-
1/5
कैसे तैयार होता है मोटा फंड
जब आप किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)में निवेश करते हैं तो आपको कुछ यूनिट्स अलॉट किए जाते हैं. जब बाजार में तेजी होती है तो आपको कम यूनिट अलॉट किए जाते हैं और जब बाजार में गिरावट आती है तो आपके निवेश की उतनी ही रकम में ज्यादा यूनिट मिल जाती हैं. इस तरह आपका निवेश औसत भाव पर होता जाता है. साथ ही इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसकी वजह से आपको तेजी से मुनाफा होता है और पूंजी काफी तेजी से बढ़ती है. इसके अलावा SIP के कई फायदे भी हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें Mutual Fund SIP के फायदे.
2/5
फ्लैक्सिबिलिटी
SIP का पहला फायदा तो ये है कि SIP के जरिए निवेश करने में इन्वेस्टमेंट पीरियड और अमाउंट को लेकर फ्लैक्सिबिलिटी रहती है.आप अपनी सुविधा अनुसार निवेश की अवधि मासिक, तिमाही या छमाही का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा जब भी आपको जरूरत पड़े आप इसे रोक सकते हैं और पैसों का इंतजाम होने के बाद इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. जरूरत पर आप एसआईपी को बंद करके पैसा निकाल सकते हैं और जब चाहें तो एसआईपी में निवेश कर रही रकम को सुविधानुसार बढ़ा-घटा सकते हैं. एक साथ कई SIP चला सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
रुपी कॉस्ट एवरेजिंग
4/5
छोटी रकम से भी शुरू कर सकते हैं निवेश
5/5