HDFC Bank New Rules: ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, 1 अगस्त से बदल गए हैं ये नियम...नोट कर लीजिए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 01, 2024 11:14 AM IST
HDFC Bank Credit Card Rules: हर महीने की पहली तारीख में तमाम सेक्टर्स में कुछ बदलाव होते हैं. आज से अगस्त का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में HDFC Bank के ग्राहकों के लिए भी बड़ा अपडेट है. अगर आप एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है. एचडीएफसी बैंक ने अपना क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) यूज करने वालों के लिए नियमों और फीस में बदलाव किया है. आज 1 अगस्त से नए नियम लागू हो गए हैं. यहां जानिए-
1/8
ट्रांजैक्शन पर 1% चार्ज
2/8
फ्यूल पेमेंट के नियम
TRENDING NOW
3/8
बिजनेस कार्ड वालों के लिए नियम
4/8
यूटिलिटी पेमेंट भी होगा महंगा
अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भरते हैं तो इसको लेकर भी आज से नए नियम लागू हो गए हैं. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भरते समय 50 हजार रुपए से कम के ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्यादा के पेमेंट पर आपको 1% प्रति पेमेंट चार्ज चुकाना पड़ेगा.
5/8
लेट पेमेंट फी स्ट्रक्चर में बदलाव
बैंक की तरफ से लेट पेमेंट फी स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया गया है. आज से ग्राहकों को 100 रुपए से कम पर किसी प्रकार की लेट फीस नहीं देनी होगी. 101 से 500 रुपए तक के पेमेंट पर 100 रुपए, 501 से 1000 रुपए पर 500 रुपए, 1001 से 5000 रुपए पर 600 रुपए, 5001 से 10000 रुपए पर 750 रुपए तक, 10001 से 25000 रुपए पर 900 रुपए, 25001 से 50000 रुपए पर 1100 रुपए और 50000 से ज्यादा के पेमेंट पर 1,300 रुपए की लेट फी देनी होगी.
6/8
एजुकेशनल ट्रांजैक्शन पर चार्ज
7/8