Gratuity से जुड़ी आपके काम की हर बात- नौकरीपेशा को जरूर जाननी चाहिए, ऐसे पता करें कितना मिलेगा पैसा
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Oct 01, 2021 01:11 PM IST
नौकरी लगने पर हर महीने सैलरी (Salary) तो मिलती ही है, और भी कई तरह फायदे के हकदार हो जाते हैं. इनमें EPF, इंश्योरेंस, मेडिक्लेम और ग्रेच्युटी (Gratuity) शामिल हैं. सबके अपने-अपने फायदे हैं. इनसे जुड़े नियम-कानून भी अलग-अलग हैं. अगर आप नौकरी करते हैं या जल्द ज्वाइन करने वाले हैं तो आपके लिए इन फायदों के बारे में जानना जरूरी है. यहां हम ग्रेच्युटी के बारे में बता रहे हैं. ग्रेच्युटी से जुड़ी काम (Everything about gratuity) की हर बात समझ सकते हैं.
1/8
Gratuity की शर्तें
आपकी कंपनी रिटायरमेंट के वक्त आपको ग्रेच्युटी के रूप में अच्छी रकम (Gratuity payment) देती है. नौकरी छोड़ने पर भी यह रकम कंपनी आपको देती है. इसके लिए शर्त यह है कि कंपनी में आपकी नौकरी 5 साल से कम नहीं होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी (Central government employees gratuity) का लाभ मिलता है. यह लंबे समय तक नौकरी करने का इनाम है. अगर आपने 20 साल से ज्यादा नौकरी एक ही कंपनी में की है तो फिर आपको रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी (Retirement gratuity) के रूप में अच्छी रकम मिलती है.
2/8
Gratuity के फायदे
अगर किसी निजी या सरकारी कंपनी में 10 या ज्यादा लोग काम करते हैं तो फिर कंपनी के लिए सभी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी (Gratuity benefits) का लाभ देना जरूरी है. कंपनी के अलावा इस नियम के दायरे में दुकानें, खान, फैक्ट्री आती हैं. सरकार ने यह नियम इसलिए बनाया है ताकि सालों की नौकरी के बाद कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए अच्छी रकम मिल जाए.
TRENDING NOW
3/8
नॉमिनी को मिलती है Gratuity
4/8
ग्रेच्युटी एक्ट 1972
ग्रेच्युटी एक्ट 1972 (Gratuity payment act 1972) में लागू हुआ था. कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर अच्छी एकमुश्त रकम देने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. यह नौकरी से जुड़े लाभ का अहम हिस्सा है. लेकिन लोग खासकर निजी क्षेत्र के कर्मचारी इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते. इसकी वजह यह है कि वे जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं.
5/8
Gratuity कैलकुलेशन फॉर्मूला
ग्रेच्युटी की रकम तय करने के लिए एक फार्मूला (Gratuity calculation formula) है. ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के मुताबिक, नौकरी के हर साल के लिए 15 दिन की सैलरी ग्रेच्युटी के लिए बनती है. यह फार्मूला है : सैलरी*नौकरी के साल*15/6. यहां सैलरी का मतलब बेसिक सैलरी और DA (Dearness allowance) से है. 15 का मतलब सैलरी के लिए हर महीने के दिन से है. 26 का मतलब हर महीने के कामकाजी दिन से है.
6/8
प्राइवेट कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी
7/8