ऐसा Loan जिसके लिए नहीं चाहिए Cibil Score! इनकम प्रूफ भी नहीं मांगेगा बैंक, ब्याज भी न के बराबर- कभी ट्राई किया
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Aug 20, 2024 07:23 PM IST
अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए और आप सोचें कि बैंक से लोन लेना है, तो सबसे पहले CIBIL स्कोर और इनकम प्रूफ की चिंता होती है. वहीं, पर्सनल लोन (personal loan) का ख्याल आता है तो इसकी शर्तें भी कड़ी होती हैं और इंटरेस्ट रेट (Interest rate) भी बहुत ज्यादा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा लोन भी है, जिसके लिए आपको न तो CIBIL स्कोर की जरूरत है और न ही इनकम प्रूफ की. हम बात कर रहे हैं गोल्ड लोन (Gold loan) की.
1/9
क्या है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन एक ऐसा सुरक्षित लोन है, जो आपके पास मौजूद सोने (Gold) के बदले में दिया जाता है. इसमें बैंक या फाइनेंशियल संस्थान आपके गोल्ड को गिरवी रखकर आपको तुरंत लोन दे देते हैं. यह लोन आपको बिना किसी CIBIL स्कोर चेक और बिना इनकम प्रूफ के मिल सकता है. गोल्ड लोन आमतौर पर शॉर्ट टर्म की जरूरतों के लिए लिया जाता है. गोल्ड लोन की ब्याज दर 10% से कम होती है. क्योंकि, ये लोन बैंकों और NBFC के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है.
2/9
गोल्ड लोन के लिए सिबिल की जरूरत नहीं
गोल्ड लोन लेने के लिए सिबिल रिकार्ड चेक करने की कोई जरूरत नहीं. अगर आपका सिबिल खराब है तो भी आप ये लोन ले सकते हैं. हालांकि, इस लोन के जरिए आप समय से लोन चुकाकर अपना सिबिल अच्छा भी कर सकते हैं. गोल्ड लोन तुरंत मिल जाता है. लोन को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा 1-2 दिन का समय लगता है. गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और इस लोन का आप अपनी जरूरत के हिसाब से जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/9
इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं
4/9
कम होती है ब्याज दर
5/9
तुरंत लोन अप्रूवल
6/9
कैसे मिलता है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन लेना बेहद आसान है. आपको बस अपने सोने के आभूषण या सिक्के लेकर बैंक या फाइनेंशियल संस्थान में जाना होता है. वहां आपका सोना जांचा जाएगा और उसकी मार्केट वैल्यू के आधार पर आपको लोन दिया जाएगा. आप लोन की राशि बैंक के नियमों के अनुसार तय कर सकते हैं, जो आमतौर पर सोने की कुल वैल्यू का 60-90% तक हो सकती है.
7/9
वापसी की अवधि
8/9
ब्याज दरों की तुलना
9/9