Gold Loan लेते समय भूल से भी इग्नोर न करें ये 4 Points, वरना आप ही कहेंगे ये तो बुरे फंस गए यार
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Sep 25, 2024 11:10 AM IST
गोल्ड को मुश्किल समय का साथी कहा जाता है. जब आपको पैसों की बहुत जरूरत हो, तब आप अपने घर में रखे सोने के बदले लोन लेकर रकम का इंतजाम कर सकते हैं. यही वजह है कि पहले के लोग घर में सोना काफी इकट्ठा करके रखते थे. गोल्ड लोन (Gold Loan) सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है और पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता होता है. लेकिन अगर आप गोल्ड लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों को अच्छे से दिमाग में बैठा लें, वरना बुरे फंस सकते हैं.
1/5
किन कामों के लिए ले रहे हैं गोल्ड लोन
आप गोल्ड लोन किस काम के लिए ले रहे हैं, आपको पहले इस पर विचार करना चाहिए. सोना आपकी संपत्ति है, इसलिए बहुत जरूरी हालातों में ही सोने के बदले लोन लेने का फैसला करें. परिवार में किसी को गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पैसों का इंतजाम करना हो, तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं. घर की शादी में पैसा कम पड़ जाए और कहीं से उधार लेना पड़े तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं और बाद में लोन चुकाकर अपना सोना वापस ले सकते हैं. कुल मिलाकर बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही गोल्ड लोन लें.
2/5
कहां से ले रहे हैं गोल्ड लोन
गोल्ड लोन बैंक भी देते है और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) भी देते हैं. बैंक में कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन मिल जाता है, वहीं NBFC में ब्याज ज्यादा लिया जाता है. लेकिन मुख्य धंधा ही सोने के बदले कर्ज देना होता है, इसलिए वहां आपका लोन जल्दी अप्रूव होता है और कर्ज की रकम भी ज्यादा मिल सकती है. इसलिए लोन लेने से पहले बैंक और NBFC में ब्याज दरों का पता कर लें और सभी बातों पर सोच विचार करने के बाद ही ये फैसला करें कि आपको गोल्ड लोन कहां से लेना है. अगर इस मामले में जरा गड़बड़ हुई तो आपको अच्छा खासा ब्याज देना पड़ सकता है.
TRENDING NOW
3/5
लोन लेने से पहले इस पर विचार करें
गोल्ड लोन के मामले में एक बात और गौर फरमाने वाली है, वो ये कि अगर आप तय समय में गोल्ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो कर्ज देने वाली संस्था आपके गिरवी रखे सोने को बेचने का अधिकार रखती है. आमतौर पर बैंक 3 महीने से 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन देते हैं. NBFC में गोल्ड लोन का टेन्योर अलग भी हो सकता है. ऐसे में आपको आपको लोन लेने से पहले ये तय करना है कि आप कितने समय के लिए लोन लेंगे और उस लोन को कितने समय में लौटा सकते हैं. अगर समय रहते आपने लोन नहीं चुकाया तो आप अपना सोना गंवा सकते हैं.
4/5
इस स्थिति में कर्जदाता मांग सकता है अतिरिक्त सोना
आपने जिस गोल्ड को गिरवी रखकर लोन लिया है, उस पर वित्तीय संस्था ने गोल्ड की मार्केट की कीमत के आधार पर आपको कर्ज दिया होगा. लोन लेने के बाद अगर बीच में सोने का भाव कम होता है तो ऐसे में कर्जदाता आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए भी कह सकता है. बता दें कि गोल्ड लोन लेने के लिए उम्र 18 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा गोल्ड लोन में भी दूसरे आम लोन की तरह प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो बैंकों और NBFC के हिसाब से अलग-अलग होती है.
5/5