Gold Shopping: गोल्ड खरीदते वक्त हॉलमार्क ही नहीं, अपने बिल में जरूर चेक कर लें ये चीजें, वर्ना फंस जाएंगे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 27, 2023 12:33 PM IST
Gold Jewellery: आप शुद्ध सोने की खरीदारी करें इसके लिए आपको हॉलमार्किंग के नियम तो पता ही होंगे. सोना खरीदते वक्त आपको हॉलमार्क का निशान देखना होता है, जोकि शुद्धता की निशानी है. अप्रैल से 6 अल्फान्यूमेरिक HUID के मार्क वाले आभूषणों की ही बिक्री की अनुमति मिली हुई है, ऐसे में आपको सोना खरीदते वक्त ये तो चेक करना ही चाहिए, लेकिन क्या आपने कभी अपना बिल गौर से देखा है? गोल्ड खरीदते वक्त पक्की रसीद भी उतनी ही जरूरी होती है, जितनी हॉलमार्क का निशान चेक करना. अगर आप भविष्य में वो सोना खरीदने का फैसला करते हैं तो ये रसीद ही सबकुछ तय करता है.
1/5
1. गोल्ड खरीद के बिल को लेकर क्या है नियम?
गोल्ड की शुद्धता और बिलिंग जैसे दूसरे नियमन के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) नियम तय करता है. BIS कहता है कि आपको हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदनी चाहिए और खरीदने के बाद ज्वैलर से ऑथेंटिक बिल या रसीद लेनी चाहिए. ये काफी जरूरी है. अगर आपकी खरीद पर किसी तरह की दिक्कत आती है, या कोई मामला फंसता है, कोई शिकायत आती है, तो रसीद का होना जरूरी होता है.
2/5
2. सोने की खरीद पर बिल में क्या होना चाहिए?
TRENDING NOW
3/5
3. बिल में दिखेंगी आपको कई चीजें
4/5
4. इसका भी रखें ध्यान
5/5