अपनी पुरानी हेल्थ पॉलिसी से नहीं है खुश, इस तरह नई पॉलिसी में करें पोर्ट, जानिए पूरी प्रोसेस
फाइनेंशियल प्लानिंग के जानकार हमेशा सभी को एक हेल्थ पॉलिसी लेने की सलाह देते हैं. कंपनी की तरफ से दिए गए मेडिक्लेम के अलावा भी आपको एक अलग से अपनी हेल्थ पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए ताकि इमरजेंसी की स्थिति में उसका इस्तेमाल किया जा सके. कई बार ऐसा होता है कि हम बिना ज्यादा रिसर्च किए हेल्थ पॉलिसी ले लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि इस पॉलिसी में ज्यादा बेनेफिट नहीं है और प्रीमियम भी ज्यादा है. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो आप अपनी पुरानी हेल्थ पॉलिसी को नई पॉलिसी के साथ बदल सकते हैं. पुरानी पॉलिसी से नई हेल्थ पॉलिसी में जाने को पोर्टिंग कहते हैं. पॉलिसी पोर्ट कराने के लिए कुछ नियम और शर्तें मंजूर करनी होती है, जिसके बाद ये काम आसानी से हो जाता है. आइए जानते हैं कि हेल्थ पॉलिसी पोर्ट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसकी प्रोसेस क्या है...