Deadlines: ITR Filing समेत जुलाई के महीने में हैं ये 5 डेडलाइन और बदलाव, आपके रुपये पैसों से है इनका सीधा कनेक्शन
Written By: अनुज मौर्या
Wed, Jun 26, 2024 05:46 PM IST
जुलाई का महीना तेजी से नजदीक आ रहा है. इस महीने में इनकम टैक्स (Income Tax) समेत करीब 5 ऐसे काम हैं, जिनकी या तो डेडलाइन (Deadline) है या कोई नियम बदल रहा है. अगर आपको इनके बारे में नहीं पता है तो हो सकता है कि आपका कोई जरूरी काम छूट जाए. यह काम ऐसे हैं, जिनका आपके रुपये-पैसों से सीधा नाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1/5
1- आईटीआर फाइलिंग
2/5
2- पेटीएम वॉलेट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ समय पहले ही बड़ा एक्शन लिया गया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा है कि 20 जुलाई 2024 को जीरो बैलेंस वाले इनएक्टिव वॉलेट और ऐसे वॉलेट, जिनमें एक साल या उससे भी अधिक दिनों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. इसे लेकर पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को सूचित भी किया जाने लगा है.
TRENDING NOW
3/5
3- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड नियम
4/5
4- पीएनबी रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड
5/5