Crorepati calculator: ₹1458 हर महीने जमा कर 20 सालों में बन सकते हैं करोड़पति, पढ़िए पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 05, 2023 07:56 AM IST
Crorepati calculator: करोड़पति बनने का सपना तो हर किसी का होता है. अगर आप अपने भविष्य की भी तैयारी कर रहे हैं तो कम से कम 1 करोड़ का फंड तैयार करना होगा. 60 साल की उम्र के बाद जब नौकरी से रिटायर हो जाएंगे, उसके बाद अभी जमा किए गए पैसों पर ही जिंदगी कटेगी. ऐसे में जरूरी है कि निवेश की शुरुआत जल्द से जल्द करें. निवेश जितना जल्दी होगा, फायदा उतना ज्यादा होगा. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अगर आपको 1 करोड़ का फंड चाहिए तो हर महीने कितना जमा करना होगा.
1/4
How much SIP for 1 Crore after 5 Years (हर महीने कितने की SIP)
शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप अगले 5 सालों में 1 करोड़ का फंड चाहते हैं और जहां निवेश कर रहे हैं, उसपर 8 फीसदी का औसत रिटर्न मिल रहा है तो हर महीने 135196 रुपए जमा करने होंगे. अगर आपके निवेश पर रिटर्न 10 फीसदी है तो हर महीने 128070 रुपए जमा करने होंगे. अगर 15 फीसदी का औसत रिटर्न मिलता है तो 111506 रुपए और 25 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो हर महीने 83442 रुपए जमा करने होंगे.
2/4
How much SIP for 1 Crore after 10 Years (हर महीने कितने की SIP)
अगर आप 10 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं और आपके निवेश पर औसत रिटर्न 8 फीसदी है तो हर महीने 54299 रुपए जमा करने होंगे. इसी तरह 10 फीसदी का औसत रिटर्न मिलने पर हर महीने 48414 रुपए, 15 फीसदी का रिटर्न मिलने पर हर महीने 35887 रुपए और 25 फीसदी का रिटर्न मिलने पर 18769 रुपए की SIP करनी होगी.
TRENDING NOW
3/4
How much SIP for 1 Crore after 15 Years (हर महीने कितने की SIP)
4/4