Credit Card लेने से पहले ही कर देते हैं आप ये गलती, पछतावे से बचें और इस एक बात का रखें ध्यान
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Apr 24, 2024 03:16 PM IST
Credit Card: क्रेडिट कार्ड का अच्छा मैनेजमेंट एक स्मार्ट यूज़र की निशानी है. क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज है जिसे सही तरीके से यूज़ किया जाए तो बहुत बड़ा फाइनेंशियल टूल बन सकता है. हालांकि, वहीं, अगर इसे एडिशनल कैश पाने का जरिया समझें तो ये आपके लिए कर्ज का पहाड़ भी बन सकता है, जिससे पार पाना मुश्किल होता है. खैर, ये तो हो गई इस्तेमाल की बात, लेकिन अकसर लोग पहली गलती तो क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ही कर बैठते हैं, जिससे कि ये उनके गलत फाइनेंशियल डिसीजन हो सकता है.
1/5
इस गलती से बचें
2/5
अलग जरूरत, अलग कार्ड
अब तो क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आने लगे हैं. बैंक और क्रेडिट कंपनियां अब अलग-अलग जरूरतों और कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्ड डिजाइन करती हैं. कस्टमर के खर्चों और आदतों पर भी निर्भर करता है कि उसे किस तरह के कार्ड की जरूरत है. ट्रैवल पॉइंट्स, रिवॉर्ड पॉइंट से लेकर शॉपिंग और डाइनिंग आउट पर अलग-अलग ऑफर मिल रहे हैं. अपनी लाइफस्टाइल के लिए कार्ड चुनने में समझदारी है. आपको लाइफस्टाइल कार्ड भी मिलने लगे हैं अब तो.
TRENDING NOW
3/5
ढेरों ऑफर्स देती हैं कंपनियां
4/5
क्या क्रेडिट कार्ड का चार्ज आपके लिए सही है?
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सबसे पहले जो चीजें देखी जाती हैं, उसमें ये कि आपको ऑफर्स क्या मिल रहे हैं, क्रेडिट लिमिट क्या है और फिर एक और जरूरी चीज कि उस कार्ड पर फीस कितनी देनी है. हर कार्ड पर आपको एक सालाना फीस देनी होती है. ऐसे में आपको देखना चाहिए कि जो कार्ड आप ले रहे हैं, उसके फायदे फीस के मुकाबले जस्टिफाई हो रहे हैं या नहीं. यानी उस कार्ड को रखना आपके लिए एक्स्ट्रा खर्च है या फिर आप सच में उसका पूरा फायदा उठा पाएंगे या नहीं, ये बातें समझकर ही अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुनें.
5/5