कार लोन जल्दी कैसे चुकाएं? काम आएंगे ये 4 टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 12, 2021 04:34 PM IST
Car Loan Repayment Tips: आज के समय में कार लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत है. अपनी कार होने के कई फायदे हैं. आप भीड़भाड़ वाले ट्रांसपोर्ट से बच जाते हैं. आराम से ऑफिस का सफर तय कर सकते हैं. अचानक इमरजेंसी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट तलाशना नहीं पड़ता है. वहीं, अपने मनमुताबिक जब भी आपकी छुट्टी हो आप फैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं. बैंकों की कार लोन स्कीम के चलते आजकल कार खरीदना आसान हो गया. बावजूद इसके लोन की EMI समय पर चुकाने को लेकर टेंशन बनी रहती है. ऐसे में अगर कार लोन लेने से पहले कुछ बातों पर ध्यान रखें, तो आप जल्द रिपेमेंट कर सकते हैं.
1/4
लोन की डीटेल समझें
कार लोन जल्दी से जल्दी चुकाने का पहला कदम यह है कि आप लोन की डीटेल जैसेकि बैलेंस, पेऑफ पेनल्टी की जानकारी रखें. कार लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर बकाया अमाउंट के आधार पर मंथली पेमेंट जान सकते हैं. इस आधार पर जितनी जल्दी लोन चुकाएंगे, ब्याज उतना ही कम देना होगा. कई बार ऐसा होता है कि समय से पहले रिपेमेंट पर कुछ बैंक प्रीपेमेंट पेनल्टी लेते हैं. इसलिए प्रीपेमेंट के समय यह कैलकुलेट कर लें कि आपकी कितनी बचत हुई.
2/4
एक्स्ट्रा प्रिंसिपल पेमेंट करें
TRENDING NOW
3/4
एक्स्ट्रा खर्चे घटाएं
अगर आप अपने कुछ गैरजरूरी मंथली खर्चें को कम करते हैं, तो इससे आपको लोन कॉर्पस बनाने में मदद मिलेगी. अगर इस सेविंग का इस्तेमाल अगर आप लोन चुकाने में करते हैं, तो इसका सीधा असर आपके लोन अकाउंट पर होगा. इस तरह आप कार लोन को जल्द से जल्द खत्म कर सकते हैं. एक बात और एक्स्ट्रा खर्चे घटाने का मतलब यह नहीं है कि आप पूरी तरह आउटिंग या लाइफ स्टाइल से जुड़े खर्चे बंद कर दें.
4/4