फिज़ूलखर्ची से बचना चाहते हैं, तो इन टिप्स से करें अच्छी खासी बचत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 21, 2023 06:11 PM IST
अक्सर हम देखते हैं कि महीने की शुरूआत में हमारी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा EMI, स्कूल फीस, रेंट वगैरह में चला जाता है. ऐसे में महीने भर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ शानदार सेविंग टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आप हर महीने अपनी अच्छी खासी बचत कर सकेंगे.आपके कुछ खर्चे ऐसे हैं, जिन्हें आप या तो मैनेज कर सकते हैं, या फिर इसमें बिल्कुल ही कटौती कर सकते हैं. इन पैसों की बचत करके आप भविष्य में अपने लिए अच्छे खासे फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
1/6
सेंसिबल ऑनलाइन शॉपिंग
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आए दिन कोई ना कोई सेल चलती रहती हैं. ये लोगों को लुभाने को एक तरीका है, जिससे कि आप गैर जरूरी सामान भी खरीद लेते हैं. ये फिज़ूलखर्ची है. इसपर कंट्रोल करने के दो तरीके हैं- पहले तो अपनी जरूरतों की लिस्ट बना लीजिए. एक हफ्ते की क्या जरूरत है और उसके लिए कितना खर्च आएगा, उतने पैसे निकालकर रख लीजिए. फिर उस हफ्ते की जरूरत पूरी करिए. इससे आप एक्स्ट्रा खर्च करने से बच जाएंगे.
2/6
सैलरी के कुछ हिस्से की बचत करें
कोशिश करें की आप अपनी सैलरी के कम से कम 25-30 फीसदी हिस्से की बचत करें. बचत के इन पैसों को आप एफडी, म्यूचुअल फंड या किसी सेफ ऐर हाई रिटर्न पॉलिसी में इन्वेस्ट कर सकते है. ये इन्वेस्टमेंट आपको फ्यूचर में अच्छा फायदा देगी. कोई भी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी चुनने से पहले उसके फायदे और नुकसान को अच्छे से जान सें या किसी फाइनेंशियल एजवाइसर की मदद ले सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
गैर जरूरी खर्चों में कटौती
4/6
क्रेडिट कार्ड फ्रीज़ कराएं
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी सैलरी का एक हिस्सा क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने में जाता होगा. क्रेडिट कार्ड बड़ी ही कन्विनिएंट चीज है, लेकिन अगर आप टाइम से अपना बिल नहीं चुकाते तो इसको बोझ बनते देर नहीं लगती. बहुत इमरजेंसी न हो तो आपको क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहना छोड़ना होगा. अपना अकाउंट बंद करवाइए.
5/6
स्मार्ट खरीदारी करें
6/6