30 सितंबर तक निपटा लें डीमैट अकाउंट और बैंक से जुड़े ये काम, वरना ट्रांजेक्शन में हो सकती है परेशानी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Sep 23, 2021 05:57 PM IST
5 Bank Rules to Change from 1st october: अब सभी ग्राहकों को नए नियमों के अनुसार 30 सितंबर तक अपने बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर अपडेट और डीमैट अकाउंट (Demat Account) का KYC करवाना होगा. वहीं अगर आप ये सभी चीज़े फॉलो नहीं करते हैं, तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा कई ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें बैंकों की नई चेक बुक लेनी होंगी. (bank account mobile number updation) फिलहाल जो चेक बुक सभी के पास है वो 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी.
1/4
करा लें डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट्स में KYC
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने निवेशकों को डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट्स में KYC डीटेल अपडेट कराने की डेडलाइन 30 सितंबर 2021 कर दी है. (demat KYC Update) पहले यह डेडलाइन 31 जुलाई 2021 थी. सेबी ने 30 जुलाई को जारी सर्कुलर में यह छूट दी. KYC अपडेट नहीं होने पर निवेशक स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. क्योंकि उनका अकाउंट डिएक्टिविट माना जाएगा. ऐसे में शेयर ट्रांसफर भी नहीं सकेगा. इसलिए तय समयसीमा में डीमैट अकाउंट में केवाईसी जरूर अपडेट करा लें.
2/4
सीनियर सिटिजंस को FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
वहीं SBI ने सीनियर सिटिजंस (Senior Citizen) के लिए कई सारी फायदेमंद स्कीम जारी की हुई हैं. ऐसे में एसबीआई ने वीकेयर (SBI Wecare) नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. (Senior Citizen fixed deposit interest) इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम के जरिए 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए Fixed Deposit कराते हैं, तो उस पर आपको 0.8 पर्सेंट तक का ब्याज मिलेगा. इसमें 0.3 पर्सेंट भी शामिल है. यानी कि अगर आप इस योजना का फायदा लेते हैं और आप 5 साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 6.2 पर्सेंट तक का ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
3/4
पीएनबी के इन बैंक की चेक बुक में हुआ बदलाव
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने (Punjab National Bank) भी अपने कस्टमर्स के लिए कुछ बदलाव किए हैं. बैंक ने कहा कि, 'ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (orental Bank of commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. ऐसे में अगर आपके पास इन दोनों बैंक की ओल्ड चेक बुक है तो उसे बदलकर आप 30 सितंबर तक नई चेक बुक के लिए अप्लाई कर लें. चेंज करवाने के बाद आपको ट्रांजैक्शन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.
4/4