Job करते हुए भी इन 3 तरीकों से कमा सकते हैं Salary से भी ज्यादा पैसे! आपके एंप्लॉयर को भी नहीं होगा ऐतराज
Written By: अनुज मौर्या
Thu, May 09, 2024 06:00 AM IST
हर कोई चाहता है कि वह खूब सारा पैसा कमाए, लेकिन यह इतना आसान नहीं. अधिकतर लोग नौकरी करते हैं और नौकरी में पैसे कमाने की कुछ सीमाएं होती हैं. इसमें बिजनेस (Business) की तरह अचानक कमाई कई गुना नहीं बढ़ सकती है. अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं और अतिरिक्त पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं नौकरी करते हुए कैसे कमाएं सैलरी (Salary) से भी ज्यादा पैसे. ये 3 तरीके आपको पैसिव इनकम (Passive Income) कमाने में मदद करेंगे.
1/3
1- एंजेल इन्वेस्टमेंट
आज के वक्त में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, बहुत सारे लोग स्टार्टअप शुरू करने की ताकत नहीं जुटा पाते हैं, लेकिन उनके पास कुछ अतिरिक्त पैसे होते हैं, जो वह बिजनेस में लगा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं तो आपको उन लोगों की तलाश करनी चाहिए जो स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं और जो आपको भी स्टार्टअप या बिजनेस में सफल होने लायक लगते हैं. आप ऐसे लोगों के बिजनेस में पैसा लगाकर एंजेल निवेशक बन सकते हैं और सैलरी के अलावा कुछ अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
2/3
2- दोस्तों-रिश्तेदारों को लोन
आपने भी कई बार देखा होगा कि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसों की जरूरत होती है, जिसके लिए वह बैंक का रुख करते हैं. अगर आपको पूरा यकीन है कि यह दोस्त या रिश्तेदार समय से पूरा पैसा चुका सकते हैं तो आप उन्हें लोन देकर उस पर ब्याज कमा सकते हैं. यह दोनों के लिए फायदे का सौदा बन सकता है. अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपको इस वक्त ज्यादा से ज्यादा 7-8 फीसदी ब्याज मिलेगा, वहीं कर्ज लेने में आपके दोस्त के कम से कम 13-15 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. ऐसे में अगर आप उसे 10-11 फीसदी की दर पर लोन दे दें, तो दोनों का ही फायदा है. प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी.
TRENDING NOW
3/3