25, 30 या 35...नौकरी के कितने साल हैं आपके पास? कैलकुलेट करें और उम्र के हिसाब से शुरू करें SIP, 60 तक होंगे करोड़पति
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Apr 16, 2024 09:47 AM IST
आज के समय में नौकरी के साथ रिटायरमेंट प्लानिंग करना बेहद जरूरी है क्योंकि जब आपके पास बुढ़ापे में आमदनी का जरिया नहीं होगा तो यही जमा पूंजी आपके काम आएगी. अगर आप अब तक इस तरह से अपने बारे में नहीं सोच रहे थे तो अब सोचना शुरू कर दीजिए और खुद कैलकुलेट कीजिए कि आपके पास नौकरी के कितने साल बचे हैं. उसके हिसाब से एक मंथली SIP शुरू कर दीजिए. अगर आप चाहें तो अब भी बहुत आसानी से 60 की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं.
1/5
ऐसे करें कैलकुलेट
एक आम आदमी की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल मानी जाती है. ऐसे में अगर आप 25 साल के हैं, तो 60-25= 35 साल, 30 के हैं तो 60-30= 30 साल और 35 साल के हैं तो 60-35= 25 साल तक अभी आपको नौकरी और करनी होगी. ऐसे में आपके पास रिटायरमेंट फंड को जमा करने के लिए यही साल हैं. जानें उम्र के हिसाब से कितने की शुरू करें SIP-
2/5
35 साल की नौकरी बची है तो…
अगर आपकी उम्र 25 साल है और आपके पास नौकरी के लिए 35 साल बचे हैं तो आप सिर्फ 2000 रुपए की SIP शुरू करके करोड़ों के मालिक बन सकते हैं. 2000 रुपए की SIP को आप 35 सालों तक जारी रखिए. ऐसे में 35 सालों में आपको सिर्फ 8,40,000 रुपए का निवेश करना होगा. एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपको 12 फीसदी के हिसाब से 1,21,50,538 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर इन्वेस्टेड अमाउंट और इंटरेस्ट को मिलाकर आपको कुल 1,29,90,538 रुपए मिलेंगे जो1 करोड़ से कहीं ज्यादा होंगे.
TRENDING NOW
3/5
30 साल की नौकरी बची है तो…
अगर आपके लिए नौकरी का पीरियड सिर्फ 30 सालों का बचा है तो आप कम से कम 3000 रुपए की SIP शुरू कीजिए और इसे 60 की उम्र तक यानी 30 सालों जारी रखिए. 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए का निवेश करेंगे और 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे.
4/5
25 साल की नौकरी बची है तो…
अगर आपकी उम्र 35 साल हो चुकी है और नौकरी के लिए सिर्फ 25 साल ही बाकी बचे हैं तो आपको कम से कम 6000 की SIP जरूर शुरू कर देनी चाहिए. इसे 25 सालों तक जारी रखिए. 25 सालों में आपका कुल निवेश 18,00,000 रुपए का होगा और इस पर ब्याज 95,85,811 रुपए मिलेगा. इस तरह 60 की उम्र पर निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर आपको कुल 1,13,85,811 रुपए मिलेंगे.
5/5