पर्सनल लोन लेने के पहले खुद से जरूर पूछे ये पांच सवाल, नहीं तो आगे जाकर पड़ेगा पछताना
Personal loan Tips: अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इसके पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये सभी आपको फ्यूचर में होने वाली परेशानियों से बचा सकते हैं.
Personal loan Tips: इलेक्ट्रॉनिक क्रांति के इस युग में लोन लेना आज बहुत ही आसान हो गया है. आपके विभिन्न जरूरतों के हिसाब से बैंकिंग और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन आपको महज कुछ देर में ही पर्सनल लोन देने को तैयार रहते हैं. ऐसे में आपको कर्ज लेने के पहले खुद से कुछ सवाल पूछना चाहिए. यह आपको कर्ज के जाल में फंसने से बचा सकता है. आइए एक्सिस बैंक से जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.
क्यों चाहिए लोन?
पर्सनल लोन को कई तरह के व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है. यह पर्सनल शेयर बिना किसी कोलैटरल के बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं. पर्सनल जरूरतों के अलावा सैलरीड कर्मचारी अपने क्रेडिट स्कोर को बनाने या मजबूत करने के लिए भी इसे ले सकते हैं. पर्सनल लोन (Personal loan) लेने के पहले आपको पता होना चाहिए कि आपने यह लोन क्यों लिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितने लोन की जरूरत है?
लोन लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही लोन लें. कई बार आपको आसानी से आपकी जरूरत से अधिक लोन मिल जाता है, जो कि काफी आकर्षक हो सकता है. लेकिन इस बात का खयाल रखें कि आपको यह पर्सनल लोन ब्याज सहित चुकाना होता है और यदि आप इससे चूकते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Sore) पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. लोन लेने का यह सबसे महत्वपूर्ण नियम है कि आपके सभी लोन की कुल EMI आपकी मासिक सैलरी के 40 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कितने साल के लिए लोन लेना है?
पर्सनल लोन लेते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आप कितनी अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं. लंबी अवधि के लिए लोन लेने का मतलब है कि आपकी EMI की राशि कम हो जाएगी. लेकिन इसके लिए आपको पूरी अवधि के दौरान लोन चुकाना होगा. अपनी जरूरत के हिसाब से Personal loan की अवधि का निर्धारण करें.
ब्याज दर और अन्य शुल्क क्या हैं?
आपको एक ऐसे फाइनेंसर से उधार लेना चाहिए जिसका लेंडिंग प्रोसेस आसान हो और वह सबसे उचित दर पर ब्याज देता हो. लेकिन जब आप ऐसा कर रहे हों, तो प्रोसेसिंग फीस (Personal Loan Processing Fee), लेट पेमेंट चार्ज और प्री पेमेंट पेनाल्टीज जैसे अन्य शुल्कों पर भी ध्यान दें. थोड़े से रिसर्च के साथ आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प की तलाश कर सकते हैं.
कहां से उधार लें?
आज के समय में पर्सनल लोन (Personal loan) के लिए बैंकों और NBFC के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. आप इनमें से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं. यह निर्णय इंटरेस्ट रेट, अन्य चार्जेस, सुविधा शुल्क, प्रोसेसिंग फीस आदि पर निर्भर करता है.