होम » पर्सनल फाइनेंस » Investment Tips: नए साल में होगी मुनाफे की बारिश! एक्सपर्ट्स से जानें, Debt या Equity - कहां बनेगा पैसा
Investment Tips: नए साल में होगी मुनाफे की बारिश! एक्सपर्ट्स से जानें, Debt या Equity - कहां बनेगा पैसा
Money Guru: साल 2023 में अपने पोर्टफोलियो को मुनाफे की डोज देना चाहते हैं, तो जान लें आपको कहां निवेश का मौका मिलने वाला है. जानें इस साल Debt या Equity - कहां आपको निवेश का बेहतर मौका मिलने वाला है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: साल 2023 अपने साथ मुनाफे की काफी सारी उम्मीद लेकर आया है. अगर आपको भी इस साल अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न चाहिए, तो आपको जानना चाहिए कि नए साल में आपको कहां मिलेगा पैसा बनाने का मौका? नया साल Debt के लिए कैसा रहेगा और इक्विटी में निवेश करना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है? गोल्ड और रियल एस्टेट पोर्टफोलियों में कैसे शामिल करें? इन सब पर करेंगे हम खास बातचीत, जिससे आपको पता लगेगा कि नए साल में निवेश करके आप कहां मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ होंगे JPR Money के को-फाउंडर विजय मंत्री.
मंदी को लेकर तैयार है भारत?
- भारत तेजी से बढ़ती पांचवी अर्थव्यवस्था
- भारतीय बाजारों पर FIIs का भरोसा लौटा
- भारत महंगाई को काबू में करने की बेहतर स्थिति में
- दुनिया की चीन पर घटती आत्मनिर्भरता
भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्रोथ फैक्टर
- प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम
- फ्री ट्रेड एग्रिमेंट(FTA)
- अल्टरनेट टेक्नोलॉजी,फ्यूल
- घरेलू डिमांड
- सरकारी पॉलिसी
- बेहतर कॉरपोरेट बैलेंस शीट
- बेहतर क्रेडिट ग्रोथ
- मजबूत टैक्स कलेक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ता FDI इनफ्लो
- अप्रैल-दिसंबर '22 तक नेट इनफ्लो $60 बिलियन
- सर्विस सेक्टर,कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में बढ़ा निवेश
- ऑटोमोबाइल,केमिकल,फार्मा सेक्टर में FDI निवेश
2023- Debt है बेस्ट?
- डेट में पैसा बनाने का अच्छा मौका
- ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी की संभावना
- डेट म्यूचुअल फंड में FD से बेहतर रिटर्न मिलेगा
- डेट MF में 6-7% पोस्ट टैक्स रिटर्न कमा सकते हैं
- कॉरपोरेट बॉन्ड फंड, क्रेडिट फंड में निवेश फायदेमंद
2023-Equity में संभलकर
- इस साल इक्विटी में थोड़ा कम पैसा बनेगा
- बाजार में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा
- बाजार में गिरावट पर खरीदारी के मौकै तलाशें
- निवेश लंबी अवधि का रखें
- अभी आगे बड़ा पैसा बनने की कम उम्मीद
- स्मॉलकैप फंड के जरिए निवेश करें
मुनाफे वाले सेक्टर
- ऑटो सेक्टर
- बैंकिंग सेक्टर
- फार्मा सेक्टर
इक्विटी में कहां सतर्क रहें?
- IPO
- पेनी स्टॉक
- माइक्रो कैप
- क्रिप्टो करेंसी
- थीमैटिक स्टॉक
गोल्ड में निवेश
- 2022-गोल्ड के लिए उठापटक वाला साल रहा
- सोने ने 2022 में 15% तक का रिटर्न दिया
- एक साल में भाव `48,000 से बढ़कर `55,000 के पार
- 2023 गोल्ड के अच्छा साल रह सकता गै
- दुनियाभर में मंदी की चिंता से गोल्ड की डिमांड बढ़ सकती है
- गोल्ड मंदी में सुरक्षित निवेश का जरिया
- सेंट्रल बैंको की खरीद और ऊंची महंगाई दर सोने के लिए पॉजिटिव
रियल एस्टेट
- मकानों की बिक्री ने 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा
- दिल्ली,मुंबई,अहमदाबाद,कोलकाता में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
- 2022 में रियल एस्टेट कीमतों में इजाफा दिखा
- दिल्ली-NCR में कीमतों में 14% इजाफा हुआ
- कोलकाता में कीमतों में 11%,अहमदाबाद में 12% वृद्धि रही
- 2023- रियल एस्टेट में तेजी का दौर बरकरार रहेगा
- रहने के लिए घर खरीदने का अच्छा मौका
- बढ़ती महंगाई दर, रियल एस्टेट के अच्छा संकेत
Written By:
स्वाति रैना
Updated: Mon, Jan 02, 2023
07:45 PM IST
07:45 PM IST
नई दिल्ली