Personal Finance: अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग अपने सेविंग अकाउंट में कुछ पैसे जमा करते हैं. वहीं बैंक अपने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट (Saving Account) में जमा रकम के बदले काफी कम Interest देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते है कि स्वीप इन फैसिलिटी  (Sweep in Facility) से आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की तरह ब्याज पा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍वीप इन फैसिलिटी (Sweep in facility)

स्वीप इन फैसिलिटी के तहत जब सेविंग्‍स अकाउंट की जमा एक निश्चित लिमिट के पार चली जाती है तो सरप्‍लस अमाउंट FD में कन्‍वर्ट हो जाता है. यह लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. इस कन्वर्टेड FD के अमाउंट पर बैंक में FD के लिए तय ब्‍याज दर के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. स्वीप इन फैसिलिटी के चलते कस्‍टमर को सेविंग्‍स अकाउंट की जमा पर उसके लिए तय ब्याज मिलता रहता है, साथ ही स्वीप इन के तहत कन्वर्ट हुई FD पर उसके लिए तय ब्‍याज मिलने लगता है. SBI, बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक आदि ज्‍यादातर बैंकों में यह सुविधा अवेलबल है.

हर बैंक के अलग नियम (Every bank has different rules)

कुछ बैंक नॉर्मल सेविंग्‍स अकाउंट को ही इस स्वीप इन फैसिलिटी से लिंक कर देते हैं लेकिन कुछ बैंकों में इसके लिए अलग से सेविंग्‍स अकाउंट हैं. जैसे- SBI में सेविंग्‍स प्‍लस अकाउंट, HDFC बैंक में स्‍वीप इन फैसिलिटी, बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग्‍स प्‍लस स्‍कीम, ICICI बैंक में मनी मल्‍टीप्‍लायर अकाउंट आदि. स्वीप इन फैसिलिटी को लेकर हर बैंक के अलग नियम हैं.

ऐसे प्राप्त करें स्वीप-इन सुविधा? (How to get sweep-in facility?)

किसी के बचत खाते को फिक्स डिपॉजिट खाते के साथ लिंक करना चाहिए.

खाता धारक को एक लिमिट तय करने की जरूरत होगी, जिससे बचत खाते में कोई भी अतिरिक्त राशि लिंक किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.

बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ऑप्शन से आवेदन करना सबसे आसान तरीका है.

इसे बैंक में जाकर ऑफलाइन भी किया जा सकता है.

खाताधारक बैंक द्वारा प्रदान किए गए किसी भी विशिष्ट FD अवधि का ऑप्शन चुन सकता है.

सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर (Interest rate on savings account)

देश के कौन से बैंक में आपकी सेविंग पर कितना रेट ऑफ इंट्रेस्ट मिल रहा है इसपर जरा गौर करते हैं. सबसे पहले बात करते है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की. स्टेट बैंक ऑफ इंडया सेविंग अलाउंट पर 2.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज देता है. वहीं प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई अपने ग्राहकों के 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3 फीसदी और इससे अधिक की जमा पर 3.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज देता है. वहीं, एचडीएफसी बैंक में भी ऐसा ही ब्याज दर है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें