जानिए घर बैठे पैनकार्ड बनवाने का तरीका, इस तरह से करें अप्लाई
आज के टाइम में पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. अब सिर्फ ITR (Income Tax) भरने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कई ऐसे भी ट्रांजैक्शन हैं, जहां इसे जरूरी कर दिया गया है. इसके बिना आपके कई जरूरी काम रुक जाते हैं.
आज के टाइम में पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. अब सिर्फ ITR (Income Tax) भरने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कई ऐसे भी ट्रांजैक्शन हैं, जहां इसे जरूरी कर दिया गया है. इसके बिना आपके कई जरूरी काम रुक जाते हैं. ऐसे में अगर आपके पास पैन नहीं है तो आप इसे घर बैठे ही बनवा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे E-PAN बनवा सकते हैं-
आधार के जरिए बनवा सकते हैं पैन कार्ड
PAN कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है. इसके जरिए मिनटों में आपका पैन कार्ड मिल जाता है. Permanent Account Number (PAN) 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर या कोड होता है, जिसकी जरूरत कई तरह के फाइनेंशियल लेनदेन के लिए पड़ती है. आप Aadhaar के जरिए 10 मिनट से भी कम समय में E-Pan Card बनवा सकते हैं.
इस तरह बनवाएं E-PAN-
- E-PAN कार्ड बनवाने का प्रोसेस
- आयकर विभाग की वेबसाइट पर https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home जाएं.
- E-Filing वेबसाइट पर 'Quick Links' सेक्शन को देखें.
- 'Quick Links' सेक्शन में आपको 'Instant PAN through Aadhaar' लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे.
- इसमें से 'Get New Pan' पर क्लिक करें.
- अब आधार नंबर, कैप्चा कोड डालें और ओटीपी एंटर करें.
- OTP डालने के बाद अगर आपके द्वारा दी गई जानकारियां सही पाई जाती हैं तो आपको E-Pan Card जारी कर दिया जाएगा.
- आप E-Pan Card को डाउनलोड करके अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
PAN न होने पर रुक सकते हैं ये 16 काम
सरकार ने 2 लाख रुपए से ऊपर के किसी भी ट्रांजैक्शन पर PAN कार्ड अनिवार्य किया है. साथ ही वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने समेत 16 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. यानि अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं.