Feno Bank-Pan Card: अगर आपका पैन कार्ड (PAN Card) अभी तक नहीं बना है तो अब आपको परेशान होने जरूरत नहीं है. अब आधार के जरिए आसानी से कुछ ही घंटों में डिजिटल पैन कार्ड (Digital PAN Card) बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए आपको महीनों इंतजार करने की जरुरत नहीं है. बहुत कम लोगों को पता है कि जिस तरह आधार कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होता है, उसी तरह पैन कार्ड भी ऑनलाइन मौजूद है. आप पैन कार्ड को भी बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए फिनो पेमेंट्स बैंक ने यह सर्विस शुरू की है. जिससे आपका डिजिटल पैन कार्ड कुछ ही घंटो में बनाया जा सकता हैं. आइए जानते है इसके बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैंक ने शुरू की सर्विस इस सर्विस को फिनो पेमेंट्स बैंक की द्वारा शुरू किया गया हैं. इस नई सर्विस से ग्राहक कुछ ही घंटों के भीतर ही आधार-कार्ड की मदद से नए पैन कार्ड बना सकते हैं. देश में बैंक ने खासकर ग्रामीण इलाकों में पैन कार्ड जारी करने की जो सेवा है. उस सेवा को विस्तार करने के लिए जो प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज हैं उनके साथ करार किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोई डॉक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं इसके लिए आपको कोई दस्तावेज नहीं देना होगा. इसके लिए फिनो बैंक सेंटर की मदद से पैन कार्ड बनाना आसान हो गया है. इसके बैंक के ग्राहकों को कोई भी अलग से दस्तावेज नहीं देना होगा. इसके बाद जो यूजर्स है उनको पैन कार्ड ​डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में चयन करने का विकल्प मिल जायेगा. फिनो बैंक की तरफ से कहा गया है कि पैन कार्ड का जो डिजिटल वर्जन है. वो कुछ ही घंटों के भीतर यूजर्स के मेल आईडी पर भेज दिया जायेगा. 4 से 5 दिन में मिलेगा पैन कार्ड आपका ई पैन कार्ड 4 से 5 दिनों में घर पहुंचेगा. आप इस ई पैन कार्ड का इस्तेमाल फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही कही पर कर सकते है. अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते है, तो फिर आप फिनो बैंक की जो सर्विस है. उस सर्विस की सहायता से ले सकते है. आप आपके जो आधार वाला एड्रेस है. उस एड्रेस में अपना पैन कार्ड को 4 से 5 दिनों में भेज दिया जायेगा.

ऐसे करें डुप्लिकेट पैन ऑर्डर

अगर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करिए. यहां डिटेल्स भरते के बाद पैन कार्ड की हार्ड कॉपी अपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर मंगवा सकते हैं.  देश के अंदर PAN कार्ड मंगवाने के लिए 93 रुपये + 18% GST के हिसाब से 110 रुपये फीस देनी होगी. अगर आप विदेश में चाहते हैं तो 1011 रुपये की फीस चुकानी होगी.