आपका पैन कार्ड आपकी महत्वपूर्ण आईडी होने के साथ-साथ एक अहम फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट भी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सारे कामकाज में आपका पैन कार्ड जरूरी रोल निभाता है. बैंकिंग के काम में भी पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होती हैं और वेरिफिकेशन वगैरह के वक्त इसकी जरूरत पड़ती है. इसकी अहमियत को देखते हुए इसके फ्रॉड का शिकार होने का डर भी बना होता है. हम जरूरत पड़ने पर इसकी जानकारी जरूरी अथॉरिटीज़ के साथ शेयर करते हैं, लेकिन अगर ध्यान न रखा जाएं तो पैन कार्ड का मिसयूज भी हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हो सकता है कि कोई और आपके पैन कार्ड की डिटेल्स डालकर लोन इशू करा लें. चकमा देने वाले फ्रॉडस्टर्स की कमी नहीं है. हालांकि, ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि बैंक लोन लेते वक्त डॉक्यूमेंट्स प्रोसेस करते हैं, थोड़ा सा भी फर्क होने पर लोन की रिक्वेस्ट कैंसल हो जाती है लेकिन अगर किसी तरह रिक्वेस्ट पास हो गई तो एक तो आप फ्रॉड के शिकार हुए ही, दूसरा फ्रॉड करके लिया गया ये लोन आपके जिम्मे पड़ेगा और इससे आपका सिबिल स्कोर भी खराब होगा.

ऐसे में ये चेक करना जरूरी है कि कहीं आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं लिया गया है. इसके लिए आप CIBIL, Equifax, Paytm, Bank Bazaar या CRIF के साथ अपना सिबिल स्कोर चेक करके रिकॉर्ड देख सकते हैं, हम यहां सिबिल की साइट पर यह चेक करने का तरीका बता रहे हैं. सिबिल पोर्टल पर आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसमें आपको ज्यादा टाइम नहीं लगेगा. आज ही ये स्टेप्स फॉलो करके अपने पैन कार्ड का रिकॉर्ड चेक कर लें.

कैसे चेक कर सकते हैं रिकॉर्ड

- सिबिल पोर्टल के वेबसाइट एड्रेस- www.cibil.com पर जाएं.

- नीचे स्क्रोल करने पर आपको Get Your CIBIL Score का बड़ा सा बटन दिखाई देगा.

- इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीन सब्सक्रिप्शन प्लान चुनने को कहा जाएगा. 

- अपनी सुविधा के हिसाब से प्लान चुनने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

- आपसे आपकी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वगैरह मांगी जाएगी. यहां से लॉगइन करके पासवर्ड जेनरेट करना होगा.

- इसके बाद आईडी टाइप में इनकम टैक्स आईडी चुनकर पैन कार्ड नंबर डालना होगा. यहां पैन कार्ड नंबर डालने से ही आपको इसका रिकॉर्ड दिखाई देगा.

- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, इन्हें भरकर पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें.

- अपने अकाउंट में ईमेल या ओटीपी की मदद से लॉगइन करें. 

- एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें डिटेल भरने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.

यहां आपको यह भी पता चल जाता है कि आपके पैन कार्ड पर कितने लोन लिए गए हैं, वो भी पता चल जाता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पैन का गलत इस्तेमाल हुआ है या फिर किसी और ने आपके पैन पर लोन लिया है तो आप इसकी शिकायत https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर जाकर कर सकते हैं.