Demat Account Opening: सिर्फ 4 डॉक्युमेंट से खुल जायेगा अकाउंट, फॉलो करें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपने Demat account के बारे में जरूर सुना होगा. शेयर बाजार का हिस्सा बनने के लिए आपके पास Demat account का होना जरूरी है.
बाजार में गिरावट के बाद भी शेयर बाजार निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रहा है. इसके चलते निवेशकों में शेयर बाजार को लेकर रुझान भी बढ़ा है. लोग अब शेयर बाजार में ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहते हैं. लेकिन शेयर बाजार की पूरी जानकारी ना होना आपको परेशानी दे सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप जानें कैसे फिजिकल या ऑनलाइन तरीके से आप Demat Account ओपन करवा सकते हैं.
SEBI के आदेशानुसार डीमैट अकाउंट खुलवाना जरूरी है. Demat अकाउंट को आप जीरो बैलेंस पर भी खोल सकते हैं. इसमें कोई भी मिनिमम बैलेंस लिमिट नहीं होती है.
ऐसे खोलें Demat अकाउंट
Demat अकाउंट 18 साल के ऊपर के सभी व्यक्ति खोल सकते हैं . अकाउंट डिजिटली भी खोला जा सकता है. लेकिन इसके पहले आपको ये तय करना होगा की आप किस कंपनी या फिर ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खाता खुलवाना चाहते हैं.
सिर्फ चार डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
अकाउंट खुलवाने के लिए आपको केवल पैन कार्ड, आपका एड्रेस प्रूफ, पहचान पत्र और एक बैंक अकाउंट देना होगा.
Demat अकाउंट खोलने के ये हैं स्टेप्स
1. आपको तय करना है की किस ब्रोकर कि वेबसाइट से आप अपना खाता खोलना चाहते हैं.
2. तय किये हुए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आपको डिजिटल फॉर्म भरना है.
3. इस डिजिटल फॉर्म में आपको कुछ सामान्य जानकारी जैसे कि, आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, आपका एड्रेस और जिस अकाउंट को आप Demat अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं उसकी जानकारी भरना है.
4. इतना कर लेने के बाद आपको अपनी फोटो के साथ अपने स्कैन किये हुए सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे. स्कैन किये डॉक्युमेंट सबमिट हो जाने के बाद आपका इन पर्सन वेरिफिकेशन होगा और आपका ट्रेडिंग अकाउंट खुल जायेगा.