FASTag: Paytm के चलते 'एक वाहन, एक फास्टैग' को लागू करने की बढ़ सकती है डेडलाइन, NHAI का ये है प्लान
Fastag KYC Deadline Update: पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं (Paytm fastag users) के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. एनएचएआई ने इससे पहले एक मार्च से 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल (one vehicle, one fastag) को लागू करने की बात कही थी.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल को लागू करने की समय सीमा बढ़ा सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं (Paytm fastag users) के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. एनएचएआई ने इससे पहले एक मार्च से 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल (one vehicle, one fastag) को लागू करने की बात कही थी. अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ''पेटीएम संकट को देखते हुए, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 'एक वाहन-एक फास्टैग' मानक अपनाने के लिए अधिक समय दिया जा सकता है.'' बता दें कि 1 मार्च के पहले यानी आज 29 फरवरी तक फास्टैग यूजर्स अपना अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट (Fastag KYC Deadline Update) करना है.
FASTag पर क्यों नया नियम ला रही है NHAI?
राजमार्गों का प्रबंधन करने वाले निकाय एनएचएआई ने इससे पहले एक वाहन - एक फास्टैग पहल को लागू करने और अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी थी. इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है.
FASTag KYC अपडेट करने की है आखिरी तारीख
ये खबर तब आ रही है जब फास्टैग यूजर्स के लिए अपना केवाईसी अपडेट करने का आज गुरुवार को आखिरी मौका है. NHAI ने फास्टैग यूजर्स से 29 फरवरी तक अपना KYC (know your customer) प्रोसेस पूरा करने को कहा है. अगर यूजर्स नहीं ऐसा करते हैं तो 1 मार्च से उनका ये इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट अवैध हो जाएगा और काम करना बंद कर देगा.
(भाषा से इनपुट)